Tuesday, November 18, 2025
Homeविश्वईरान ने तस्करी और अपहरण मामलों के चलते भारतीयों के लिए वीजा-मुक्त...

ईरान ने तस्करी और अपहरण मामलों के चलते भारतीयों के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश किया रद्द

ईरान ने तस्करी मामलों के चलते भारतीयों के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश रद्द करने की घोषणा की है। यह फैसला तस्करी और अपहरण मामलों के चलते हुई है।

तेहरानः ईरान की सरकार ने भारतीय नागरिकों को लेकर कड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने भारतीय नागरिकों के लिए राज्य में वीजा-मुक्त प्रवेश सुविधा निलंबित कर दी है। ईरान में भारतीय नागरिकों को फर्जी नौकरी के लालच में तस्करी करके लाने और करके लाए जाने और फिर फिरौती के लिए अपहरण किए जाने के कई मामले आए जिसके बाद सरकार ने यह कार्रवाई की।

यह निलंबन सामान्य पासपोर्ट रखने वाले सभी भारतीय नागरिकों पर लागू होगा। भारतीय यात्रियों को अब ईरान में प्रवेश और आवागमन दोनों के लिए वीजा प्राप्त करना होगा।

ईरान ने 17 नवंबर को जारी की एडवाइजरी

सोमवार, 17 नवंबर शाम को जारी एक एडवाइजरी में विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि इस निर्णय का उद्देश्य संगठित आपराधिक नेटवर्क द्वारा वीजा छूट के दुरुपयोग को रोकना है जो बेताब नौकरी चाहने वालों का शोषण करते हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसे कई घटनाओं के बारे में पता चला है जहां भारतीयों को उच्च वेतन वाली नौकरियों, खाड़ी या यूरोपीय देशों में आसान आवागमन और वीजा-मुक्त रोज़गार के अवसरों का वादा करके ईरान की यात्रा के लिए धोखा दिया गया। इसमें कहा गया है कि इनमें से कई लोगों का ईरान पहुंचने पर अपहरण कर लिया गया और आपराधिक गिरोहों ने उनके परिवारों से फिरौती की माँग की।

यह भी पढ़ें – UN परिषद ने ट्रंप की गाजा शांति योजना प्रस्ताव को मंजूरी दी, हमास ने क्यों किया खारिज?

इस एडवाजरी में आगे कहा गया “सरकार का ध्यान भारतीय नागरिकों को रोजगार के झूठे वादों के जरिए ईरान ले जाने की कई घटनाओं की ओर आकर्षित किया है…ईरान पहुंचने पर उनमें से कई का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया।”

मंत्रालय ने चेतावनी दी कि निलंबित वीजा छूट का फायदा उन एजेंटों ने उठाया है जो कमजोर नौकरी चाहने वालों को अपना शिकार बनाते हैं।

बीते महीने भी जारी की थी एडवाइजरी

इससे पहले ईरानी विदेश मंत्रालय ने पिछले महीने भी एक एडवाइजरी जारी की थी जिसमें भारतीयों को धोखेबाज एजेंटों द्वारा रोजगार के बहाने ईरान भेजे जाने के बारे में आगाह किया गया था। मंत्रालय ने नागरिकों से ऐसे प्रस्तावों के झांसे में न आने का आग्रह किया था और जोर देकर कहा था कि वीजा-मुक्त पहुंच की सख्त सीमाएं हैं और यह रोजगार पर लागू नहीं होतीं।

यह भी पढ़ें – ‘बांग्लादेश के लोगों के सर्वोत्तम हितों के लिए प्रतिबद्ध’, शेख हसीना को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद भारत की पहली प्रतिक्रिया

बीते साल फरवरी से ईरान ने मध्य एशिया के कई देशों और भारत के साथ राजनयिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से भारतीयों को कुछ शर्तों के तहत बिना वीजा के देश में यात्रा करने की अनुमति दे दी थी। यह सामान्य पासपोर्ट धारकों पर भी लागू होता था जिससे उन्हें हर छह महीने में एक बार ईरान में वीजा-मुक्त प्रवेश की अनुमति मिलती थी। यह केवल पर्यटन उद्देश्यों के लिए होती थी जो सिर्फ 15 दिन तक के लिए होती थी और इसका विस्तार नहीं होता था।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा