Friday, October 17, 2025
Homeखेलकूदरामनवमी के दिन कोलकाता में खेला जाने वाला IPL मैच गुवाहाटी शिफ्ट,...

रामनवमी के दिन कोलकाता में खेला जाने वाला IPL मैच गुवाहाटी शिफ्ट, भाजपा ने कसा तंज

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच होने वाला मैच अब कोलकाता से गुवाहाटी स्थानांतरित कर दिया गया है। यह मैच 6 अप्रैल को खेला जाने वाला था। इसी दिन रामनवमी है। ऐसे में कोलकाता पुलिस ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल को सूचित किया था कि वह रामनवमी के समारोह में व्यस्त होने की वजह से इस दिन सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ होगी।

बंगाल क्रिकेट बोर्ड द्वारा बीसीसीआई के समक्ष यह मुद्दा उठाए जाने के बाद बीसीसीआई ने स्थल में परिवर्तन को मंजूरी दे दी है। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने मैच शिफ्ट होने की जानकारी दी है। हालांकि, इसे लेकर BCCI ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

भाजपा का तंज- ‘असम भी मनाता है रामनवमी…’

इस पूरे मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘6 अप्रैल को रामनवमी के दिन राजधानी की सुरक्षा करने में कोलकाता पुलिस की असमर्थता के कारण ईडन गार्डन में केकेआर और एलएसजी के आईपीएल मैच को गुवाहाटी में स्थानांतरित कर दिया गया। यह पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति का एक स्पष्ट उदाहरण है। यह न भूलें कि असम जो एक भाजपा शासित राज्य है, वह भी रामनवमी को बड़े उत्साह के साथ मनाता है और यहाँ मुस्लिम आबादी काफी है। फिर भी इसने इस अवसर का लाभ उठाया। अगर गृह मंत्री ममता बनर्जी एक ही दिन शांतिपूर्ण रामनवमी समारोह और क्रिकेट मैच दोनों सुनिश्चित नहीं कर सकती हैं, तो उन्हें केंद्रीय बलों की मांग करनी चाहिए थी। वह (ममता बनर्जी) एक बहुत बड़ी आपदा हैं और उन्हें जाना चाहिए!’

वैसे, यह पहली बार नहीं है जब रामनवमी के उत्सव के कारण कोलकाता में आईपीएल मैचों के शेड्यूल में बदलाव हुआ है। पिछले साल कोलकाता पुलिस के इसी तरह के अनुरोध के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर के घरेलू मैच को 17 अप्रैल से 16 अप्रैल कर दिया गया था। इसके अलावा, कोलकाता में होने वाले इस बड़े मुकाबले की तिथि में बदलाव के लिए दो अन्य मैचों को भी पुनर्निर्धारित किया गया था।

बहरहाल, इससे पहले गुवाहाटी को मूल रूप से 26 और 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के दो मैचों की मेजबानी करनी थी। कोलकाता का 26 मार्च को गुवाहाटी में राजस्थान के खिलाफ एक मैच पहले से तय था। नए बदलाव के साथ, गुवाहाटी अब इस सीजन में एक और मैच की मेजबानी करेगा। 

आईपीएल की 10 टीमों के अपने-अपने घरेलू मैदानों और गुवाहाटी, धर्मशाला और विशाखापत्तनम सहित कुल 13 स्थानों पर सीजन के कुल 74 मैच खेले जाने हैं। आईपीएल-2025 का आगाज शनिवार (22 मार्च) से हो रहा है। 
मौजूगा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ईडन गार्डन्स में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। हालांकि, सीजन के पहले मैच में बारिश की आशंका है। मैच से पहले एक उद्घाटन समारोह भी होना है।

विनीत कुमार
विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा