Friday, October 17, 2025
HomeखेलकूदIPL 2025: स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ फ्लॉप साबित होते रहे हैं रविंद्र...

IPL 2025: स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ फ्लॉप साबित होते रहे हैं रविंद्र जडेजा, गवाही दे रहे आंकड़े

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के 43वें मैच में एक दिलचस्प आंकड़ा देखने को मिला। यह मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में हुआ, जहां घरेलू टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद विजेता टीम साबित हुई, जिसने पांच विकेट से मैच जीता। इस मैच में सीएसके के सभी बल्लेबाज तेज गेंदबाजों पर आउट हुए, सिवाय एक खिलाड़ी के- ये हैं रविंद्र जडेजा। 

जडेजा का ऐसे आउट होना केवल इत्तेफाक नहीं है, क्योंकि स्पिन के खिलाफ उनका एक ऐसा रिकॉर्ड है जो गेंदबाजी की इस विधा के खिलाफ उनके संघर्ष को बखूबी बयां करता है। सीएसके के सभी बल्लेबाज ताजा मैच में जहां मोहम्मद शमी, पैट कमिंस, हर्षल पटेल और जयदेव उनादकट की गेंदों पर आउट हो रहे थे, वहीं जडेजा को कामिंदु मेंडिस ने चलता किया।

हालांकि जडेजा पूरी तरह फ्लॉप नहीं रहे, क्योंकि उन्होंने पवेलियन लौटने से पहले 17 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली, जिसमें एक चौका और एक छक्का लगाया।

जडेजा का स्पिन के खिलाफ प्रदर्शन

जडेजा स्पिन के खिलाफ वैसे कितना संघर्ष कर रहे हैं, यह आईपीएल 2018 के बाद से उनके प्रदर्शन के जरिए समझा जा सकता है। जडेजा ने इस अवधि में स्पिनरों के खिलाफ शुरुआती 10 गेंदों पर केवल 88.01 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 53 पारियां खेली हैं और वह 9 बार स्पिन के खिलाफ आउट हुए हैं। स्पिन के खिलाफ उनकी औसत भी केवल 21.22 की रही है।

जडेजा हर प्रकार की स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते रहे हैं। खासकर ऑफ स्पिन और बाएं हाथ की चाइनामैन बॉलिंग के खिलाफ उनका प्रदर्शन और भी कमजोर है, जिसके खिलाफ उनका औसत क्रमशः 13.75 और 17.00 का ही रहा है। ऑफ ब्रेक के खिलाफ तो जडेजा का स्ट्राइक रेट भी केवल 78.57 का रहा है। ऑफ स्पिन गेंदबाज आमतौर पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों को तंग करते रहे हैं।

लेग स्पिन गेंदबाजी आमतौर पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों को पसंद आती है। जडेजा ने आईपीएल 2018 के बाद से इस बॉलिंग के खिलाफ 39 पारियों में 32.50 की औसत से रन बनाए हैं, लेकिन स्ट्राइक रेट 101.56 का ही रहा है, जो टी20 मानकों से कमतर है।

सीएसके को भी भारी पड़ रही स्पिन के खिलाफ कमजोरी

सबसे दिलचस्प बात यह है कि स्पिन खेलने के खिलाफ संघर्ष न केवल जडेजा को प्रभावित कर रहा है, बल्कि इसका असर उनकी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन पर भी पड़ रहा है। एक समय स्पिन की सबसे दमदार टीम मानी जाने वाली सीएसके पिछले दो आईपीएल सीजन में स्पिन के खिलाफ सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाली टीम रही है।

आईपीएल 2018 से अब तक के आंकड़ों की बात करें तो खुद महेंद्र सिंह धोनी स्पिनरों के सामने बहुत सहज नहीं रहे हैं। धोनी ने इस अवधि में खेली गई 57 पारियों में स्पिनरों के खिलाफ शुरुआती 10 गेंदों पर केवल 88 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है। उनकी बल्लेबाजी धीमी है, हालांकि उनकी औसत 44 की रही है, जो शानदार है।

IANS
IANS
Indo-Asian News Service (IANS) भारत की एक निजी समाचार एजेंसी है। यह विभिन्न विषयों पर समाचार, विश्लेषण आदि प्रदान करती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा