Sunday, October 19, 2025
Homeखेलकूदतेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पर मैच का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा, जानें...

तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पर मैच का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा, जानें क्या है मामला?

हैदराबाद: गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उनके खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ दिया गया है। यह घटना सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में हुई। 

बीसीसीआई के अनुसार, ईशांत शर्मा ने लेवल 1 के अपराध को स्वीकार कर लिया है, जो आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के अंतर्गत आता है। उन्होंने मैच रेफरी द्वारा दी गई सजा को भी मान लिया है। लेवल 1 के मामलों में मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है।

IPL के क्या हैं नियम?

आईपीएल के नियमों के अनुसार, नियम 2.2 मैच के दौरान क्रिकेट के सामान या कपड़ों, मैदान के उपकरणों या अन्य चीजों के गलत इस्तेमाल से जुड़ा है। जैसे विकेटों पर हिट करना या लात मारना और कोई भी ऐसा कार्य जो जानबूझकर या लापरवाही से किया हो जैसे विज्ञापन बोर्ड, बाउंड्री फेंस, ड्रेसिंग रूम के दरवाजे, दर्पण, खिड़कियां और अन्य फिक्सचर और फिटिंग को नुकसान पहुंचाना।

दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस ने इस जीत के साथ लगातार तीसरा मैच जीत लिया और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने हैदराबाद को सात विकेट से हराया।

मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी

इस मैच में जीटी के गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए, जो आईपीएल में उनका अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इसी के चलते उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 152 रन पर ही सिमट गई।

हालांकि, ईशांत शर्मा का प्रदर्शन इस मैच में अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 4 ओवर में 53 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके।

इसके बाद गुजरात की पारी की अगुवाई कप्तान शुभमन गिल ने की। उन्होंने 42 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए। उनके साथ वॉशिंगटन सुंदर और शरफेन रदरफोर्ड ने तेजी से रन बनाए और टीम को 20 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

IANS
IANS
Indo-Asian News Service (IANS) भारत की एक निजी समाचार एजेंसी है। यह विभिन्न विषयों पर समाचार, विश्लेषण आदि प्रदान करती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा