इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार तड़के एक पेंटहाउस के एक कमरे में स्थित मंदिर की अखंड ज्योति (अनन्त ज्योति) से लगी आग ने व्यवसायी से कांग्रेस नेता बने प्रवेश अग्रवाल की दम घुटने से मौत हो गई।
40 वर्षीय कांग्रेस नेता की मौत दम घुटने से हो गई जबकि उनकी 14 वर्षीय बड़ी बेटी सौम्या को बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
पत्नी श्वेता ने बचाई जान
प्रवेश की पत्नी श्वेता ने अपनी बेटी की जान बचाई क्योंकि उन्होंने उसे समय पर बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचाया। यह हॉस्पिटल परिवार के पेंटहाउस से लगभग 5 किलोमीटर दूर है जो उसी इमारत की पहली मंजिल पर स्थित है जिसके ग्राउंड फ्लोर पर अग्रवाल के स्वामित्व वाला महिंद्रा शोरूम है।
लसूड़िया थाना निरीक्षक नीतू सिंह के अनुसार आग सुबह लगभग 5 बजे लगी। “मौके पर जाँच से इस बात की प्रबल संभावना है कि आग किसी एक कमरे में स्थित मंदिर में प्रज्वलित अखंड ज्योति से लगी होगी। उस कमरे और आस-पास के स्टोर रूम में रखी संपत्ति जलकर खाक हो गई। आग से निकले घने धुएँ ने पूरे पेंटहाउस को अपनी चपेट में ले लिया।”
यह भी पढ़ें – उत्तराखंडः कंधार गांव में शादियों और पारिवारिक समारोहों में विवाहित महिलाओं के आभूषण पहनने पर तय की गई सीमा
जब आग लगी तो बड़ी बेटी सौम्या एक कमरे में अकेली सो रही थी जबकि उसके माता-पिता प्रवेश और श्वेता और छोटी बहन मायरा (10) दूसरे कमरे में सो रहे थे।
चूंकि परिवार ने कुछ नौकर और गार्ड रखे थे इसलिए उन्होंने पुलिस को सूचित किया और समय रहते श्वेता और मायरा को बचा लिया।
कमलनाथ ने दुख व्यक्त किया
सिंह ने आगे कहा कि “पुलिस का पहला रिस्पांस व्हीकल (एफआरवी) मौके पर पहुँचा और प्रवेश अग्रवाल को घने धुएँ से बाहर निकालने में कामयाब रहा। वह बेहोश था और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”
महिंद्रा शोरूम के मालिक अग्रवाल भी कांग्रेस नेता थे जिन्हें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्य पार्टी प्रमुख कमलनाथ का करीबी माना जाता था।
यह भी पढ़ें – सोशल मीडिया सामग्री हटाने का आदेश सिर्फ संयुक्त सचिव और डीजीपी स्तर के अधिकारी ही दे सकते हैं
इस त्रासदी पर दुख व्यक्त करते हुए, कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ। वे कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। मैं परिवार के अन्य सदस्यों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”
वहीं, नकुलनाथ ने भी एक्स पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। नकुल कमल नाथ ने एक्स पर की गई टिप्पणी में लिखा “इंदौर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री प्रवेश अग्रवाल जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं श्री अग्रवाल जी की पत्नी और बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं अग्रवाल परिवार के साथ हैं।”