Friday, October 17, 2025
Homeविश्वकनाडा में भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या, एक संदिग्ध पकड़ा गया

कनाडा में भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या, एक संदिग्ध पकड़ा गया

ओटावा: कनाडा में एक भारतीय की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। कनाडा में मौजूद भारतीय दूतावास की ओर से यह जानकारी दी गई है। हत्या की यह घटना कनाडा के ओटावा के पास रॉकलैंड क्षेत्र में हुई है। दूतावास ने बताया है कि मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।

घटना के और विवरण की अभी प्रतीक्षा है। दूतावास ने बताया कि वे पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। कनाडा में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘ओटावा के निकट रॉकलैंड में चाकू घोंपकर एक भारतीय नागरिक की दुखद मौत से हम बहुत दुखी हैं। पुलिस ने बताया है कि एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। हम शोक संतप्त परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए एक स्थानीय सामुदायिक संघ के माध्यम से निकट संपर्क में हैं।’

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज सुबह क्लेरेंस-रॉकलैंड में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। हालाँकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह वही घटना है जिसका जिक्र भारतीय दूतावास ने अपने पोस्ट में किया है।

सीबीएस की रिपोर्ट के अनुसार ओन्टारियो प्रांतीय पुलिस ने रेडियो-कनाडा को बताया है कि यह घटना शुक्रवार (स्थानीय समय) अपराह्न 3 बजे से ठीक पहले, ओटावा शहर से लगभग 40 किलोमीटर पूर्व में लालोंडे स्ट्रीट के पास घटित हुई। सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने अभी तक मौत के कारण का खुलासा नहीं किया है। साथ ये भी अभी साफ नहीं किया है कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति पर कोई आरोप लगाया जाएगा या नहीं। पुलिस ने कहा है कि अगले बयान में और विस्तृत जानकारी जारी की जाएगी।

सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार ओन्टारियो प्रांतीय पुलिस ने रॉकलैंड निवासियों को बताया है कि क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति बढ़ा सकती है।

विनीत कुमार
विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा