Monday, October 27, 2025
Homeविश्वब्रिटेन में पंजाबी मूल की भारतीय युवती के साथ बलात्कार, पुलिस ने...

ब्रिटेन में पंजाबी मूल की भारतीय युवती के साथ बलात्कार, पुलिस ने बताया नस्लीय हमला

यह घटना शनिवार रात वॉलसॉल के पार्क हॉल इलाके में हुई, जब स्थानीय लोगों ने सड़क पर रोती और सहमी हुई एक युवती को देखा।

वेस्ट मिडलैंड्स: यूनाइटेड किंगडम (यूके) के वेस्ट मिडलैंड्स में एक 20 वर्षीय युवती के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। माना जा रहा है कि युवती भारतीय मूल की है। पुलिस का मानना है कि यह हमला नस्लीय नफरत से प्रेरित था और पीड़िता को उसकी जातीय पहचान के कारण निशाना बनाया गया।

यह घटना शनिवार रात वॉलसॉल के पार्क हॉल इलाके में हुई, जब स्थानीय लोगों ने सड़क पर रोती और सहमी हुई एक युवती को देखा। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला कि उसे पास के ही एक मकान के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर बलात्कार किया था।

पुलिस ने संदिग्ध का CCTV फुटेज जारी किया

वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। आरोपी एक श्वेत पुरुष बताया गया है, जिसकी उम्र लगभग 30 साल है। घटना के वक्त वह गहरे रंग के कपड़े पहने हुए था और उसके बाल छोटे थे।

जांच टीम की अगुवाई कर रहे डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट रोनन टायरर ने कहा, “यह एक बेहद जघन्य अपराध है। हम आरोपी को पकड़ने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं। इस समय कई दिशाओं में जांच चल रही है, लेकिन हमें उन सभी लोगों से अपील है जिन्होंने इलाके में किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखा हो।”

उन्होंने कहा कि जिनके पास उस समय की डैशकैम या सीसीटीवी फुटेज है, वे पुलिस से संपर्क करें, क्योंकि वही जानकारी इस केस की बड़ी कड़ी साबित हो सकती है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह मामला नस्लीय रूप से प्रेरित अपराध के रूप में दर्ज किया गया है, लेकिन इसे किसी अन्य चल रही जांच से नहीं जोड़ा गया है।

सिख संगठनों ने क्या कहा?

स्थानीय सिख और पंजाबी समुदाय के संगठनों ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह पिछले महीने हुई एक और नस्लीय हमले की कड़ी में नया मामला है, जब ओल्डबरी इलाके में एक ब्रिटिश सिख महिला के साथ इसी तरह का बलात्कार हुआ था। उस मामले में गिरफ्तारियां हुई थीं, लेकिन आरोपी बाद में जमानत पर रिहा कर दिए गए थे।

वॉलसॉल पुलिस प्रमुख फिल डॉल्बी ने कहा, “हम जानते हैं कि इस तरह की घटनाएं हमारे समाज में डर और असुरक्षा की भावना पैदा करती हैं। हमने स्थानीय समुदाय के लोगों से बातचीत शुरू की है और आने वाले दिनों में इलाके में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई जाएगी।”

इस बीच, फोरेन्सिक और सार्वजनिक सुरक्षा इकाई की टीमें सबूत जुटाने और गवाहों की तलाश में जुटी हैं। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति संदिग्ध को पहचानता हो या उसके बारे में कोई जानकारी रखता हो, वह तुरंत पुलिस को सूचित करे।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा