HomeरोजगारIndian Army अग्निवीर योजना के तहत करेगी विभिन्न पदों पर भर्ती, 10...

Indian Army अग्निवीर योजना के तहत करेगी विभिन्न पदों पर भर्ती, 10 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन

नई दिल्लीः भारतीय सेना सामान्य प्रवेश परीक्षा यानी सीईई के तहत अग्निवीर के पदों पर भर्ती करेगी। आवेदन 12 मार्च से शुरू हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अप्रैल है। इसके लिए परीक्षा जून में संभावित है। 

इसके तहत अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है। इसे डेबिट,क्रेडिट या नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। 

किन पदों पर होगी भर्ती? 

हवलदार शिक्षा – इसके तहत तीन क्षेत्रों में भर्ती की जाएगी। 

  1. आईटी/साइबर- इन पदों पर भर्ती के लिए बीएस.सी/ बी.टेक/ बीसीए की डिग्री अनिवार्य है।
  2. इंफॉर्मेशन ऑपरेशंस- इसके लिए बैचलर या फिर मास्टर्स डिग्री में 50 फीसदी अंक अनिवार्य है। डिग्री आईटी, कंप्यूटर साइंस, मास कम्युनिकेशन, पत्रकारिता, मनोविज्ञान, समाज शास्त्र, लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान, मिलिट्री स्टडी एंड डिफेंस मैनेजमेंट में से किसी एक विषय में होनी चाहिए।
  3. भाषा वैज्ञानिक- इन पदों पर भर्ती के लिए चीनी या म्यांमार भाषा में बीए या फिर एमए की डिग्री अनिवार्य है। 

इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़ें। 

हवलदार सर्वेयर स्वचालित मानचित्रकार- 

शैक्षणिक योग्यता- इसके लिए शैक्षणिक योग्यता बीए, बीएस.सी मांगी गई है। इनमें मैथ्स का विषय अनिवार्य है। इसके अलावा इंटरमीडिएड में पीसीएम में 50 प्रतिशत अंक भी अनिवार्य हैं। इसके अलावा बी.ई, बी.टेक की डिग्री वाले भी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। 
इसके साथ ही कुकरी, होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा भी अनिवार्य है। 

जूनियर कमीशंड ऑफिसर कैटरिंग – इन पदों पर 12 वीं पास लोग आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थियो के पास कुकरी, होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट अनिवार्य है। 

जूनियर कमीशंड ऑफिसर धार्मिक शिक्षक– इनके लिए अलग-अलग विषयों की भर्ती के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है जिसे आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। 

अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (पुरुष)- इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास मांगी गई है। इसके साथ ही जिस जिले में भर्ती के लिए रैली की जा रही हो उस जिले का नागरिक होना अनिवार्य है। इन पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता भी मांगी गई है। इसके लिए वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी दी गई है। 

अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (महिला)- इन पदों पर वही महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती है जो भर्ती के लिए आयोजित किए जाने वाली राज्य की होंगी। इसके लिए 10वीं पास लोग आवेदन कर सकते हैं जिसमें 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। 

सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट – जिस राज्य में भर्ती आयोजित की जा रही है अभ्यर्थी उस राज्य का होना अनिवार्य है। इसके लिए 12वीं विज्ञान वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं जिसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषयों के साथ 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। इसके साथ ही शारीरिक योग्यता भी मांगी गई है। 

सिपॉय फॉर्मा– इसके तहत वे लोग आवेदन कर सकते हैं जो आयोजित की जा रही भर्ती वाले राज्य के होंगे। इसके साथ बी. फॉर्मा या डी. फॉर्मा की डिग्री भी अनिवार्य है। इसके साथ ही शारीरिक योग्यता भी मांगी गई है। 

अलग-अलग क्षेत्रों में आवेदन के लिए योग्यता भी अलग-अलग मांगी गई है। ऐसे में आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें। 

किस आयु वर्ग के लोग कर सकते हैं आवेदन?

अग्निवीर जीडी, टेक्निकल पदों पर भर्ती के लिए 17.5 से 21 आयु वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। सोल्जर टेक्निकल के पदों के लिए 17.5 से 23 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। सिपॉय फॉर्मा के लिए 17-25 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं।

जेसीओ रिलिजियस टीचर के लिए 25-34 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। जेसीओ कैटरिंग के लिए 21-27 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। हवलदार के पदों के लिए 20-25 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। 

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version