Thursday, October 16, 2025
HomeभारतSpiceJet कर्मियों पर सेना अधिकारी ने किया हमला, एक कर्मचारी का जबड़ा...

SpiceJet कर्मियों पर सेना अधिकारी ने किया हमला, एक कर्मचारी का जबड़ा टूटा, एक की रीढ़ ही हड्डी टूटी

नई दिल्लीः भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने श्रीनगर एयरपोर्ट पर स्पाइजेट कर्मियों के साथ मारपीट की। यह विवाद अतिरिक्त केबिन सामान को लेकर हुआ था, जिसमें अधिकारी ने चार कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इस संबंध में स्पाइसजेट ने स्टाफ सदस्यों की गंभीर चोटों के बारे में बताया है। एक कर्मचारी के जबड़े में गंभीर चोट आई है और एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर है। कंपनी ने इसे “जानलेवा हमला” बताया है।

इस मामले में सेना के अधिकारी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। सेना अधिकारी की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल रितेश कुमार सिंह के रूप में हुई है और वह जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में तैनात है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में अभी तक सेना अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

26 जुलाई को चेक-इन के दौरान हुई घटना

एयरलाइन के मुताबिक, यह घटना 26 जुलाई को दिल्ली जा रही फ्लाइट के चेक-इन के दौरान हुई। यात्री रितेश कुमार सिंह 2 केबिन बैग लेकर जा रहे थे जिनका वजन 16 किलो था। यह वजन एयरलाइन द्वारा सात किलोग्राम की सीमा से दोगुने से भी ज्यादा था।

ऐसे में जब स्टाफ ने अधिक सामान के बारे में बताया और अतिरिक्त शुल्क की मांग की तो सेना अधिकारी ने पैसे देने से मना कर दिया और हिंसक हो गया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें देखा जा सकता है कि यात्री स्टील साइनबोर्ड स्टैंड से स्टाफ की पिटाई करता दिखाई दे रहा है। 

स्पाइसजेट ने कहा कि अधिकारी ने शुल्क देने से मना कर दिया और फिर बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए बिना ही जबरदस्ती एयरोब्रिज में प्रवेश कर गया। यह विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल का स्पष्ट उल्लंघन है।

इसके बाद में एक सीआईएसएफ अधिकारी यात्री को गेट पर ले गए जहां स्थिति और खराब हो गई। सेना अधिकारी का व्यवहार इस दौरान और उग्र हो गया और चार कर्मियों के साथ मारपीट की। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। 

घायल कर्मचारियों को ले जाया गया अस्पताल

इस घटना में घायल हुए चारों कर्मचारियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सेना ने संज्ञान लिया है। इंडिया टुडे ने सेना के सूत्रों के हवाले से लिखा कि सेना सभी स्तरों पर अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। 

स्थानीय पुलिस द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, एयरलाइन ने घटना के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर लिए हैं और अधिकारियों को मुहैया करा दिए हैं। एयरलाइन ने यात्री के खिलाफ नागरिक विमानन नियमों के आधार पर कार्रवाई करते हुए नो-फ्लाई लिस्ट में नाम डालने  की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

स्पाइसजेट ने इस संबंध में नागरिक विमानन मंत्रालय को घटना के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है और यात्री के खिलाफ उचित एक्शन लेने का अनुरोध किया है।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा