हैदराबादः आंध्र प्रदेश में युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, वाईएसआरसीपी की एमएलसी और आंध्र प्रदेश विधानपरिषद की उपसभापति मयाना जाकिया खानम ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है और भाजपा का दामन थाम लिया। 

एमएलसी के इस कदम से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी जहां सकते में है तो वहीं आंध्र प्रदेश की भाजपा इकाई ने खुले मन से उनका स्वागत किया। भाजपा में उन्हें शामिल कराने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दग्गुवती पुरंदेश्वरी शामिल रहीं। इसके साथ ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री वाई सत्य कुमार और अन्य नेता शामिल रहे। 

भाजपा अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता?

ऐसा बताया जा रहा है कि खानम के भाजपा में शामिल होने का कारण पीएम मोदी हैं। वह मोदी के नेतृत्व से प्रभावित हैं। इस दौरान पुरंदेश्वरी ने भाजपा के नारे "सबका साथ- सबका विकास" के नारे को दोहराया। 

खानम को सदस्यता दिलाने के दौरान पुरंदेश्वरी ने कहा "हम जाति और धर्म से परे जाकर कल्याणकारी काम करते हैं और वंचित और हाशिए पर पड़े वर्गों का ध्यान केंद्रित करते हैं। खानम का शामिल होना एक बड़े बदलाव को दर्शाता है और समावेशी नेतृत्व के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है, साथ ही अल्पसंख्यकों के बीच पार्टी के प्रति बढ़ते भरोसे का संकेत देता है।" 

यह भी पढें - JNU ने तुर्की की यूनिवर्सिटी के साथ रद्द किया समझौता

खानम वाईएसआरसीपी के लिए एक लोकप्रिय मुस्लिम चेहरा थीं। पार्टी छोड़ने के बाद वह उन नेताओं की लिस्ट में शामिल हो गई हैं जिन्होंने बीते साल हुए लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद पार्टी बदल ली थी। 

चार सीटों पर मिली थी जीत

लोकसभा चुनाव 2024 में वाईएसआरसीपी को चार सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, विधानसभा चुनावों में 11 सीटो पर जीत मिली थी। इन चुनावों में मिली करारी हार के बाद कई नेताओं के पार्टी छोड़ने से जगन मोहन रेड्डी की पार्टी सदमें में है। वाईएस जगन मोहन रेड्डी के लंबे समय से सहयोगी रहे पूर्व राज्यसभा सांसद वी विजयसाईं रेड्डी, राज्यसभा सांसद मोपीदेवी वेंकटरमण, बीधा मस्तान राव और आर कृष्णैया शामिल हैं। 

यह भी पढें - यूपी के मदरसों में विज्ञान, गणित की पढ़ाई अनिवार्य

खानम आंध्र प्रदेश विधान परिषद् की पहली मुस्लिम महिला एमएलसी हैं। उन्होंने साल 2020 में राज्यपाल कोटे के तहत राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंद्रन द्वारा मनोनीत किया गया था। इसके बाद नवंबर 2021 में उन्हें उपसभापति के रूप में चुना गया। 

खानम के इस्तीफे के बाद से उच्च सदन में वाईएसआरसीपी की सीटें और कम हो गई हैं। हालांकि, इस सदन में वाईएसआरसीपी को अभी भी बहुमत प्राप्त है। 58 सीटों वाले सदन में पार्टी के पास अभी 32 सीटे हैं।