'मोदी के नाम का सिंदूर लगाओगे, एक राष्ट्र-एक पति योजना है क्या', भगवंत मान के बयान पर बवाल

बीजेपी पंजाब के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने मान के बयान को असंवेदनशील और शर्मनाक करार दिया। सीएम मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कहा, 'क्या आप मोदी के नाम का सिंदूर लगाएंगे? क्या यह एक राष्ट्र, एक पति योजना है?'

Bhagwant Mann, CISF DEPLOYMENT RESOLUTION PASSED, PUNJAB POLICE

Photograph: (सोशल मीडिया)

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी करने के बाद चौतरफा बवाल मचा हुआ है। मान ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन रिपोर्टों का हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि भाजपा घर-घर जाकर सिंदूर बांटेगी, उन्होंने कहा कि क्या आप मोदी के नाम का सिंदूर लगाएंगे? क्या यह एक राष्ट्र, एक पति योजना है?

बीजेपी पंजाब के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने मान के बयान को असंवेदनशील और शर्मनाक करार दिया। सीएम मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कहा, 'क्या आप मोदी के नाम का सिंदूर लगाएंगे? क्या यह एक राष्ट्र, एक पति योजना है?' बीजेपी ने इसे भारतीय सेना और वीर नारियों का अपमान बताया है। साथ ही, मान से तत्काल इस्तीफे और माफी की मांग की है।

बीजेपी ने शेयर किया सीएम मान के बयान का वीडियो 

प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम मान के बयान का वीडियो साझा किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद आतंकवादियों की ओर से हिंदुओं को उनकी धार्मिक पहचान, जैसे सिंदूर के आधार पर निशाना बनाकर की जा रही हत्याओं का जवाब देना था। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन आतंकवाद, शहादत और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा से जुड़ा था, लेकिन मान ने इसे मजाक बनाकर सेना और पवित्र प्रतीकों का अपमान किया है। बीजेपी ने कहा कि सीएम मान को सिंदूर का महत्व नहीं समझ और उन्होंने इसे हल्के में लेकर देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

आम आदमी पार्टी किसी को वोट बैंक नहीं समझती

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जो वादे करते हैं उसे पूरा करते हैं।  बजट में हमारे वित्तमंत्री ने कर्जमाफी की बात कही थी जिसे अब पूरा कर रहे हैं।  आम आदमी पार्टी किसी भी समाज को वोट बैंक नहीं समझती।  हम सब को पंजाब समझते हैं।  पहले की सरकारें वोट बैंक समझती थी।  कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल ने सिर्फ वोट लिया लेकिन कर्ज के बारे में नहीं सोचा।  हमारी नीयत साफ है।  लुधियाना वेस्ट उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि सभी चुनाव जीतने के लिए लड़ते हैं लेकिन फैसला जनता को करना है।  लोकतंत्र में सभी को इसका अधिकार है।  कौन पार्टी हारने के लिए चुनाव लड़ती है।  

पंजाब किंग्स को कहा 'गुडलक'

आईपीएल 2025 के फाइनल मैच को लेकर सीएम मान ने पंजाब किंग्स की टीम के जीत की कामना की।  उन्होंने कहा, "मैं तो पंजाब को गुडलक कहूंगा।  उस दिन भी मैं डेढ़-पौने दो बजे तक मैच देख रहा था।  पंजाब की टीम ने बहुत अच्छा किया।  आज फाइनल है।  आप भी देखें और सपोर्ट करें। "

 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article