अमेरिका में राहुल गांधी के किन बयानों को लेकर भाजपा उन पर हो रही है हमलावर?

अमेरिका में राहुल गांधी के बयानों पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने देश में तमाम बुराइयां दिखती हैं और उन्हें लगता है कि दूसरे देशों में सब कुछ बहुत बढ़िया चल रहा है।

एडिट
Why is there controversy over Rahul Gandhi's statement praising China in America RSS's statement about keeping women at home

अमेरिका में राहुल गांधी के किन बयानों को लेकर भाजपा उन पर हो रही है हमलावर? (फोटो- IANS)

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अभी अमेरिका में अपने चार दिवसीय अनौपचारिक यात्रा पर हैं। अपनी यात्रा के दौरान राहुल ने भारत के कई मुद्दों पर वहां बयान दिया है जिसे लेकर भारत में विवाद शुरू हो गया है।

अमेरिका के टेक्सास शहर में राहुल ने भारत में बेरोजगारी, देश में प्रोडक्शन की कमी और भारतीय महिलाओं को लेकर आरएसएस पर निशाना साधा है। भाजपा ने राहुल पर उनके बयानों को लेकर उन पर अमेरिका में चीन की तारीफ करते हुए भारत को कमतर आंकने का आरोप लगाया है।

राहुल गांधी के बयान को लेकर भाजपा के कई नेताओं ने उन पर हमला बोला है। उन लोगों ने राहुल पर विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया है।

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब राहुल ने विदेश में कोई बयान दिया हो और भाजपा ने इसे मुद्दा नहीं बनाया हो। इससे पहले भी भाजपा द्वारा राहुल पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं। इन आरोपों पर कांग्रेस और राजद की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

अमेरिका में राहुल ने क्या कहा है

बेरोजगारी पर बोलते हुए अमेरिका में कांग्रेस नेता ने कहा है कि, “एक तरफ जहां भारत में बेरोजगारी एक विकट समस्या का रूप धारण करती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ चीन और वियतनाम जैसे देशों में रोजगार तेजी से बढ़ रहा है। इन देशों में बेरोजगारी खत्म होती जा रही है।”

राहुल ने आगे कहा है कि सन 1940 और उससे आगे की दशक में अमेरिका वैश्विक उत्पादन का केंद्र था। उस समय अमेरिका कार, वॉशिंग मशीन और टीवी अपने यहां बनाता था लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा है कि अमेरिका से प्रोडक्शन निकल कर कोरिया, जापान और चीन चला गया है। राहुल ने आगे कहा है कि चीन वैश्विक उत्पादन में नंबर वन पर है और भारत समेत पूरी दुनिया इसके उत्पाद पर निर्भर है।

इसके अलावा, राहुल गांधी ने अमेरिका में बीजेपी और आरएसएस पर भी हमला बोला है। उन्होंने वहां कहा है कि, “आरएसएस की विचारधारा ही है कि कैसे भी करके महिलाओं को रसोई घरों तक सीमित रखा जाए। आरएसएस महिलाओं को शोषित करने में विश्वास रखती है।”

भाजपा ने राहुल पर साधा है निशाना

राहुल के इन बयानों को लेकर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी जब कभी-भी विदेश दौरे पर जाते हैं, तो वे वहां भारत का अपमान करते हैं। भाजपा के अनुसार, राहुल गांधी का चीन प्रेम जगजाहिर है, वो मोहब्बत की झूठी दुकान चलाते हैं।

इस पर बोलते हुए दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है, ‘राहुल गांधी विदेश की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा कर रहे हैं, तो वह सिर्फ प्रधानमंत्री की निंदा है, वह पूरे देश की निंदा है’।

तिवारी ने आगे कहा, राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं, लेकिन उनमें नेता प्रतिपक्ष का एक भी गुण नहीं है।

कमलजीत सहरावत ने भी राहुल को घेरा है

दिल्ली से भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को उनके बयानों के लिए घेरा है। कमलजीत सहरावत ने कहा, राहुल गांधी को अपने बयानों के लिए शर्म आनी चाहिए।

सहरावत ने आगे कहा है कि विदेश की धरती पर जाकर भारत की अर्थव्यवस्था, भारत की व्यवस्था के बारे में नकारात्मक बयान दिया है। राहुल कहते हैं कि आरएसएस महिलाओं को घर में रखने की कोशिश कर रहा है।

जबकि, सच्चाई यह है कि 26 जनवरी की परेड में 80 फीसद बेटियां होती हैं, एविएशन के क्षेत्र में दुनिया की पांच प्रतिशत महिलाएं पायलट है, लेकिन भारत में 15 फीसद हैं। महिलाओं के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप, विश्वकर्मा योजना और भी अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं।

राहुल को अपने देश में दिखती है तमाम गलतियां-चिराग पासवान

अमेरिका में एक संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने चीन की तारीफ की। राहुल गांधी ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग के मामले में चीन भारत से आगे है। चीन में बेरोजगारी नहीं है। भारत बेरोजगारी से जूझ रहा है।

राहुल गांधी के इन बयान पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने देश में तमाम बुराइयां दिखती हैं और उन्हें लगता है कि दूसरे देशों में सब कुछ बहुत बढ़िया चल रहा है।

चिराग ने आगे कहा है राहुल गांधी ने जिस तरह से विदेश जाकर भारत को बुरा-भला कहने की आदत बना ली है। यह कहीं न कहीं गलत राजनीतिक परंपरा की शुरुआत है। आपसी मतभेद हो सकते हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष में हमेशा से मतभेद रहे हैं।

लेकिन विदेशी मंच पर जाकर अपने राजनीतिक मतभेदों का इस्तेमाल अपने निजी राजनीतिक फायदे के लिए करना और अपने ही देश को बुरा-भला कहना बिल्कुल भी सही नहीं है।

अनिल विज ने भी राहुल पर बोला है हमला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “व‍िदेश जाकर देश को गालियां देना राहुल गांधी की आदत में शुमार हो चुका है।”

बीजेपी नेता राधिका खेड़ा ने कहा है, “राहुल गांधी को विदेशी भूमि से महिलाओं को लेकर किसी भी प्रकार का बयान देने का कोई नैतिक हक नहीं है, क्योंकि उनकी पार्टी में महिलाओं की कैसी स्थिति बनी हुई है, यह किसी से छुपा नहीं है। कांग्रेस पार्टी में लगातार महिलाओं का शोषण हो रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।”

शाजिया इल्मी और गौरव वल्लभ ने क्या कहा है

भाजपा प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने भी राहुल गांधी के बयान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का झूठ हमेशा पकड़ा जाता है। उनकी मोहब्बत की दुकान कैसी है, जिसमें टुकड़े-टुकड़े गैंग का सामान मिलता है ?

इल्मी ने आगे कहा कि टूलकिट गियर को वहां पर बेचा जाता है। इसी का इस्तेमाल वो खुद विदेश जाकर कर रहे हैं। जिस तरह से उन्होंने मोहब्बत की झूठ की दुकान चलाई है, वो सब जानते हैं।

भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने राहुल गांधी के द्वारा अमेरिका में दिए गए बयान पर तंज कसा है। गौरव वल्लभ ने अमेरिका में दिए राहुल गांधी के बयान को लेकर कहा, विदेश की धरती पर राहुल गांधी जो ज्ञान दे रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वह ज्ञान उन्हें सपने में आया है।

कौन सी किताब में यह ज्ञान लिखा हुआ है। जो बयान वह दे रहे हैं, उसका सोर्स क्या है।

जेडीयू ने भी राहुल पर बोला है हमला

अमेरिका में राहुल गांधी की ओर से दिये गए बयान के बाद भाजपा के साथ सहयोगी दल उन पर हमलावर हैं। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राहुल गांधी को सरकार के बारे में कोई जानकारी नहीं रहती है। ऐसे में मैं यह कह सकता हूं कि कांग्रेस पार्टी का भविष्य भगवान भरोसे ही है।

कुमार ने आगे कहा है कि 2011 में सामाजिक आर्थिक जनगणना के बाद भी उसकी रिपोर्ट प्रकाशित नहीं हुई। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार 2014 से ऐसी र‍िपोर्ट पर कुंडली मार कर बैठी है। उस रिपोर्ट पर कोई कारवाई नहीं हुई।

कांग्रेस ने क्या प्रतिक्रिया दी है

इसी बीच, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी का बचाव किया है। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है, “राहुल गांधी ने कभी-भी भारत का अपमान नहीं किया है, ना ही कर सकते हैं, और ना ही कभी करेंगे। यह हमारा वादा है। बीजेपी के पास कोई बहाना होना चाहिए, ताकि ऐसे मुद्दे उठा सकें।”

राहुल के बयान को राजद ने सही ठहराया है

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रवक्ता शक्ति यादव ने राहुल गांधी की विदेश यात्रा को जायज ठहराया है। शक्ति यादव ने कहा कि विदेशों में राहुल गांधी एक संवैधानिक कर्तव्य के निर्वहन के लिए जाते हैं। जो बात देश में बोलते हैं, वही बाहर भी बोलते हैं। हमारा देश सर्वोपरि है। भारतीय जनता पार्टी नफरत की सियासत करना चाहती है।

यादव ने आगे कहा है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा को देश में लागू करना चाहती है। संविधान को खत्म करना चाहती है। अगर यह बात राहुल गांधी ने कही, तो गलत नहीं कही।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे को भाजपा लागू करना चाहती है। समाज में भय और अलगाव का वातावरण पैदा करना इनका काम रह गया है। अगर राहुल गांधी वही बात कहीं कह रहे तो फिर मिर्ची क्यों लग रही है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article