विभव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका अदालत ने क्यों की खारिज, क्या कुछ कहा?

एडिट
Why did the court reject the anticipatory bail plea of ​​Vibhav Kumar, did it say anything?

विभव कुमार और स्वाति मालीवाल । फोटोः IANS

नई दिल्लीः स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में गिरफ्तार किए गए विभव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी। विभव कुमार ने अग्रिम जमानत याचिका की अर्जी तीस हजारी कोर्ट में लगाई थी। थाना सिविल लाइन पुलिस ने विभव कुमार को शनिवार सुबह मुख्यमंत्री आवास से गिरफ्तार किया था। उन पर 13 मई को आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास के अंदर मारपीट करने का आरोप है।

अदालत ने विभव की अग्रिम जमानत याचिका क्यों की खारिज?

अदालत ने कहा की एडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कोर्ट को बताया कि विभव कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है। विभव को 4 बजकर 15 मिनट पर गिरफ्तार किया गया। अदालत ने कहा कि आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है, इसलिए अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई का कोई औचित्य नहीं है। अदालत ने कहा कि याचिका निष्प्रभावी हो गई है।

स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को शनिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले में उनसे पूछताछ कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, सिविल लाइन पुलिस ने विभव को पहले हिरासत में लिया था। उसके बाद गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी से पहले विभव ने दिल्ली पुलिस को किए थे दो मेल

गिरफ्तारी से पहले विभव कुमार ने दिल्ली पुलिस को दो मेल किए थे। पहले मेल में उन्होंने स्वाति मालीवाल की शिकायत की थी और दूसरे मेल में उन्होंने दिल्ली पुलिस की जांच में सहयोग करने की बात की थी। मामले में विभव के वकील का कहना है कि अभी तक उन्हें एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है।

आप ने क्या कहा?

विभव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका अदालत द्वारा खारिज किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसमें लिखा कि भाजपा और दिल्ली पुलिस को मालूम चल गया था कि उनका यह केस पूरी तरह से फर्जी है। तब सिविल लाइन्स पुलिस ने विभव कुमार जी को गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि विभव के वकीलों ने अग्रिम जमानत की याचिका तीस हजारी कोर्ट में दाखिल की। कोर्ट ने भी आज ही सुनवाई की। शनिवार 3:55 पर तीस हजारी कोर्ट अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू करती है और इसके 20 मिनट बाद सिविल लाइन्स थाने की पुलिस विभव कुमार जी को गिरफ्तार कर लेती है।

स्वाति मालीवाल पर आप ने क्या लगाए आरोप?

इस मामले में आम आदमी पार्टी पहले ही कह चुकी है कि यह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फंसाने की भाजपा की साजिश थी। जिसका स्वाति मालीवाल इसका मोहरा थीं। आप नेताओ ने आरोप लगाया है कि स्वाति मालीवाल को 13 मई को सुबह-सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर बिना अपॉइंटमेंट के भेजा गया।  इस मामले में भाजपा को पूरी तरीके से षड्यंत्रकारी बताया है। आप नेता आतिशी मार्लेना ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि स्वाति मालीवाल भाजपा की चेहरा और मोहरा थीं। उनका इरादा सीएम पर आरोप लगाना था।

स्वाति के मेडिकल जांच में देरी को लेकर आप ने उठाए सवाल

शनिवार को आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आई। जिसमें उनकी दाईं आँख के नीचे गाल और बाएं पैर पर चोट की पुष्टि हुई है। स्वाति की मेडिकल जांच 16 मई को की गई जबकि सीएम आवास में उनके साथ मारपीट की घटना 13 मई को हुई थी। घटना के तीन दिन बाद मेडिकल कराए जाने पर आप ने सवाल खड़े किए हैं। आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल  ने उस तथाकथित घटना के बाद मेडिकल क्यों नहीं कराया। उन्होंने इसके लिए 3 दिन का इंतजार क्यों किया?

वायरल वीडियो को लेकर स्वाति पर आप ने साधा निशाना

सोशल मीडिया पर शुक्रवार को और शनिवार वीडियो सामने आए जो घटना से संबंधित बताए गए। दोनों वीडियो का हवाला देते हुए अतिशी ने कहा कि कल (शुक्रवार) जो वीडियो सामने आया, उसमें वह बिलकुल ठीक नजर आ रही हैं। पुलिस वालों को उनकी वर्दी उतारवाने की धमकी देती हुई नजर आ रही हैं। विभव कुमार को अपशब्द बोलते हुए नजर आ रही हैं। आज (शनिवार) सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह उस तथाकथित घटना के बाद सीधे चल रही हैं। उनके कपड़े भी ठीक दिख रहे हैं। पुलिस वालों को धक्का देते हुए नजर आ रही हैं और चार दिन बाद वह लंगड़ाते हुए नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article