Owaisi Trashes Bilawal Bhutto Remark: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्सा है। आम हो या खास, हर कोई पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। इसी बीच हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी पर तीखा तंज कसा है। बिलावल के बयान पर ओवैसी ने कहा कि वह तो नए-नए राजनीति में आए हैं, उन्हें कुछ पता ही नहीं है।
ओवैसी ने कहा, 'वह तो अभी-अभी राजनीति में आए हैं। उन्हें सोचना पड़ेगा कि उनकी अम्मा को किसने मारा। उनकी वालिदा तो आतंकवाद में ही मारी गई थीं। सोचने की बात है कि जिसकी मां को वहीं के आतंकवादियों ने मार दिया, वह कुछ समझ नहीं रहा। यदि उनकी मां को कोई मार देता है तो वह आतंकवाद है, लेकिन हमारी मां और बहनों पर अटैक होता है तो वह आतंकवाद नहीं है। यह क्या बात हुई।'
#WATCH | Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra | On Bilawal Bhutto Zardari's "Blood will flow" remark after Pahalgam attack, AIMIM MP Asaduddin Owaisi says,"...Bachpane ki baatein nahi karna..His mother was killed by their homegrown terrorists...Does he even know what he is… pic.twitter.com/yVn7jegwKn
— ANI (@ANI) April 28, 2025
असदुद्दीन ओवैसी ने मांग
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से यही मांग है कि पाकिस्तान को एफएटीएफ (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) की ग्रे लिस्ट में डालना चाहिए, तभी उनको समझ में आएगा।
असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "वैष्णो देवी के पास एक स्थान है, जहां पिछले साल जुलाई में 60 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। इसलिए, एक निवारक नीति पर विचार करने की आवश्यकता है। सर्वदलीय बैठक में पूरे विपक्ष ने सरकार से कहा कि आप कार्रवाई करें, जो भी आपको सही लगे, हम आपका समर्थन करेंगे ताकि मरने वालों के परिवारों को न्याय मिल सके और ऐसी घटना दोबारा न हो। इसलिए हम सरकार का पूरा समर्थन कर रहे हैं।"
असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा
उन्होंने आगे कहा, "पहलगाम में जिन आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया, वे पाकिस्तान में मौजूद हैं। उनको वहीं से ही पूरा सपोर्ट मिलता है और इसके बाद आतंकी बॉर्डर पार करके पहलगाम में आए और आतंकी हमले को अंजाम दिया। इससे पहले, जब मुंबई में 26/11 अटैक हुआ था, तो पाकिस्तान ने अपना हाथ होने से इनकार किया था, लेकिन जब कसाब पकड़ा गया, तो उन्हें स्वीकार करना पड़ा। पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार क्या रुख लेगी, ये उनके ऊपर है। हमारा मानना है कि आतंकियों को रोकने और उन पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है।"
असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान को सोच-समझकर बोलना चाहिए, जितना पाकिस्तान का सालभर का बजट है, उससे ज्यादा हमारा बजट डिफेंस का है। पाकिस्तान का समय भारत से आधा घंटा पीछे है, लेकिन मैं यही कहूंगा कि हमसे पाकिस्तान 30 मिनट पीछे नहीं, बल्कि 30 साल पीछे है और वहां के राजनेताओं को अपनी बकबक बंद कर देनी चाहिए। पाकिस्तान को अपने अंदरूनी मसले देखने चाहिए।"
क्या बोले थे बिलावल?
बिलावल ने सखर में सिंधु नदी के किनारे एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं सिंधु दरिया के पास खड़े होकर साफ कहना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी थी, है और हमारी ही रहेगी। या तो इस नदी से हमारा पानी बहेगा, या फिर उसका खून जो हमारी हिस्सेदारी छीनना चाहता है।