नई दिल्लीः दिल्ली में भारी बारिश के दौरान रॉस आईएएस कोचिंग सेंटर (RAU IAS ) के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों की मौत हो गई थी। इस घटना के एक दिन बाद ही दिल्ली पुलिस ने रविवार को कोचिंग सेंटर के मालिक और सीईओ अभिषेक गुप्ता और उनके साथी देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद दोनों को एक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कौन हैं अभिषेक गुप्ता?
अभिषेक गुप्ता राऊ आईएएस स्टडी सर्कल के मालिक और सीईओ हैं। उन्होंने इस पद को फरवरी 2009 से संभाला है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, अभिषेक गुप्ता के पास बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर काम करने का भी अनुभव है। उन्होंने वॉटसन व्याट और इवैल्यूसर्व जैसी कंपनियों में काम किया है। इसके अलावा, अभिषेक ने जोंस लैंग लासेल में भी कॉर्पोरेट सॉल्यूशंस विभाग में काम किया है। अभिषेक गुप्ता ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से पूरी की और इसके बाद शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज से ग्रेजुएशन किया।
दिल्ली के कोचिंग सेंटर में क्या हुआ था?
शनिवार को दिल्ली में भारी बारिश के बाद राऊ आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में पानी भर जाने से एक बड़ी दुर्घटना हुई। इस हादसे में तीन UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों की मौत हो गई। बेसमेंट 12 फीट गहरा था जिसमें से पानी निकालने में फायरब्रिगेड का काफी मशक्कत करनी पड़ी।
शुरुआती जांच के मुताबिक, एमसीडी ने बेसमेंट में स्टोर या फिर पार्किंग की अनुमति दी थी लेकिन नियमों का उलंघन कर इसमें लाइब्रेरी संचालित हो रहा था। बताया जा रहा है कि गेट का बायोमेट्रिक भी खराब हो गया था जिससे लोग बाहर निकल नहीं सके। मामले में आपराधिक मामला दर्ज कर सेंटर के मालिक और कोआर्डिनेटर समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
वहीं रविवार देर रात एमसीडी ने दिल्ली के राजेंद्र नगर कालोनी में 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, ये सभी कोचिंग सेंटर बेसमेंट में संचालित हो रहे थे। ये कोचिंग सेंटर नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। मौके पर ही इनको सील कर नोटिस चस्पा कर दिया गया।
दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने शहर में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है।