नई दिल्ली: भारत के ऑपरेशन सिंदूर का सरल लेकिन प्रतीकात्मक लोगो दो सैनिकों ने डिजाइन किया है। इस लोगो देश भर के लोगों के दिल को छू लिया था। भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम नरसंहार के प्रतिशोध में सात मई की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के गुलाम कश्मीर में नौ आतंकवादी शिविरों को सटीक हमलों से नष्ट कर दिया। इसके तुरंत बाद भारतीय सेना के इंटरनेट मीडिया हैंडलों पर एक भावनात्मक संदेश के साथ एक पोस्टर साझा किया गया, जो अब ऑपरेशन सिंदूर की पहचान बन चुका है।
लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह ने डिजाइन किया लोगो
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय सेना की पत्रिका बताया गया है कि इस निर्णायक सैन्य कार्रवाई के लोगो को लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह ने डिजाइन किया है। इस विशेष अंक में दोनों सैनिकों की तस्वीरें भी साझा की गई हैं। पत्रिका के 17 पृष्ठों के पहले भाग में लोगो को पृष्ठ पर बड़े अक्षरों में प्रदर्शित किया गया है, जिसमें भारतीय सेना का प्रतीक शीर्ष पर है। सिंदूर में “O” एक पारंपरिक सिंदूर के कटोरे से बनाया गया है, जो विवाहित हिंदू महिलाओं का पवित्र प्रतीक है। इसका गहरा लाल रंग बलिदान, न्याय और राष्ट्रीय गौरव के बारे में बहुत कुछ कहता है।
#PahalgamTerrorAttack
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
Justice is Served.
Jai Hind! pic.twitter.com/Aruatj6OfA
अगले पृष्ठ पर उस पहलगाम हमले का जिक्र किया गया है, जिसने देश को झकझोर दिया और कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों और अन्य शीर्ष नेताओं से घटना की निंदा की। इसमें हमले के बाद की तस्वीरें, ताबूतों की पंक्तियां और एक पीडि़त के अंतिम संस्कार में भावुक विदाई की तस्वीरें भी शामिल हैं। पत्रिका के 11वें पृष्ठ पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की एक तस्वीर भी है, जो एक स्क्रीन की ओर देख रहे हैं।
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी शिविरों पर भारत की तरफ से ऑपरेशन चलाया गया। इन सटीक हमलों के तुरंत बाद इंडियन आर्मी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में खुलासा किया गया। इसी पोस्ट के जरिए ऑपरेशन सिंदूर के लोगो (LOGO) को भी पब्लिक किया गया था। ऑपरेशन सिंदूर के लोगो को पहली बार 7 मई को तड़के सुबह 1;51 बजे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था।