रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची। ईडी के अधिकारियों ने कांग्रेस प्रभारी महामंत्री (संगठन) मलकीत सिंह गैदू को एक समन सौंपते हुए सुकमा और कोंटा में राजीव भवन (कांग्रेस जिला कार्यालय) के निर्माण को लेकर जवाब मांगा है। सामने आई जानकारी के अनुसार गैदू ने 27 फरवरी तक जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही है।

ईडी पहले से ही राज्य में कथित शराब घोटाले को लेकर जांच कर रही है। एजेंसी ने पिछले महीने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को इस मामले में गिरफ्तार भी किया था। इससे पहले उनसे दो बार पूछताछ की जा चुकी थी और दिसंबर में उनके घर पर ईडी ने छापा तक मारा था। सूत्रों के अनुसार ईडी को संदेह है कि घोटाले के पैसा का इस्तेमाल कांग्रेस का कार्यालय बनाने में इस्तेमाल हुआ।

ईडी के समन पर भड़की कांग्रेस

इस बीच राजीव भवन के निर्माण की जानकारी मांगने को लेकर ईडी के समन पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार के इशारे पर ईडी अपनी सीमाओं को लांघ रही है।

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने ईडी के समन को बेहद आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने जिला कार्यालय भवन के निर्माण पर किए गए आय और व्यय का हिसाब-किताब रखा हुआ है और एक-एक पैसे का हिसाब दिया जाएगा।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राजीव भवन का निर्माण कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की मदद और जनता के योगदान से किया गया है।

शुक्ला ने कहा, 'रायपुर में ऐतिहासिक कांग्रेस भवन जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक है, छेर-छेरा पुन्नी त्योहार के दौरान एकत्र किए गए दान से बनाया गया था और यह देश की आजादी की लड़ाई का अभिन्न अंग रहा है।'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस वित्तीय पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध है। शुक्ला ने साथ ही ईडी को चुनौती दी कि वो 150 करोड़ रुपये की लागत से भाजपा के राज्य मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के निर्माण की जांच कर ले।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार कांग्रेस पार्टी के खिलाफ ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने क्या कहा?

दूसरी ओर ईडी की कार्रवाई को लेकर राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'ईडी का छापा वहां पड़ा है जहां भ्रष्टाचार का पैसा लगा है। कोई व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार में शामिल सभी लोगों को जेल जाना चाहिए।' डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि ईडी ने वहां छापेमारी की है जहां भ्रष्टाचार का पैसा निवेश किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा शराब घोटाले के बारे में जानता है। ईडी कार्रवाई कर रही है। भ्रष्टाचार में शामिल सभी लोगों को जेल जाना चाहिए।