जब नरेंद्र मोदी का पैर छूने के लिए झुके नीतीश कुमार...पीएम ने पकड़ लिया हाथ! संसदीय दल की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री क्या बोले?

नई सरकार के गठन से पहले एनडीए के संसदीय दल की बैठक में कुछ दिलचस्प वाकये देखने को मिले। इसमें से उस एक बात की चर्चा खूब हो रही है जब नीतीश कुमार पीएम मोदी के पैर छूने के लिए झुके।

एडिट
Nitish Kumar bent to touch Narendra Modi's feet in the parliamentary party meeting (Photo-X)

संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी का पैर छूने के लिए झुके नीतीश कुमार (फोटो- X)

नई दिल्ली: केंद्र में नई सरकार के गठन से पहले संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही एनडीए के सभी दलों के नेता पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में पहुंचे तो नजारा ही अलग था। खासकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अलग अंदाज में नजर आए और उन्होंने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का समर्थन करते हुए जो बातें कही, वह भी चर्चा में है। इस दौरान एक दिलचस्प वाकया भी हुआ जब नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर छूने के लिए झुके। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी सरकार की लगातार तीसरी जीत पक्की हुई है और एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

पीएम मोदी इस जीत के बाद जब पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में बैठक के लिए पहुंचे तो उन्होंने भारत के संविधान को अपने माथे से लगा लिया। वहीं, पीएम मोदी के बैठते ही 'मोदी-मोदी' के नारे से पूरा हॉल गूंज उठा। इसके साथ ही गठबंधन दल के प्रमुख नेता पीएम मोदी के पक्ष में संबोधन के लिए आए और एक-एक कर पीएम मोदी के नेतृत्व को समर्थन की घोषणा की।

नीतीश जब पीएम मोदी का पैर छूने के लिए झुके

पीएम मोदी को संसदीय दल का नेता चुनने के लिए जदयू के समर्थन की घोषणा करने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार उनका पैर छूना चाह रहे थे। लेकिन, पीएम मोदी ने उन्हें ऐसा करने से रोका और उनके हाथ को अपने हाथ में थाम लिया।

दरअसल, बैठक में अपनी पार्टी की तरफ से नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुनने का समर्थन करते हुए नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी की तरफ से भाषण दिया और फिर वापस अपनी कुर्सी पर लौटे तो पीएम मोदी का झुककर पैर छूने की कोशिश की। लेकिन, पीएम मोदी ने उनको ऐसा करने से रोका और दोनों ने झुककर एक-दूसरे का अभिवादन स्वीकार किया। उम्र के लिहाज से नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी से करीब 6 महीने छोटे हैं।

वहीं, एक और दिलचस्प वाकया नीतीश कुमार के भाषण से पहले हुआ। जदयू के समर्थन की घोषणा करने के लिए जब नीतीश कुमार को बुलाया गया तो वे कुर्सी के पीछे से उठकर जाना चाह रहे थे। इसी बीच पीएम मोदी खड़े हो गए और उन्हें रोकते हुए खुद के आगे से जाने का आग्रह किया।

नीतीश कुमार ने क्या कुछ कहा

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पक्ष में अपनी पार्टी का समर्थन जताते हुए कहा कि 10 साल से यह प्रधानमंत्री हैं और इन्होंने देश की खूब सेवा की। विपक्षी दलों ने आज तक देश के लिए कुछ नहीं किया। पीएम मोदी ने बहुत कुछ किया है और आगे भी आपको जो भी करना है करिए, हम आपके साथ हैं। मैं तो चाहता हूं, आज ही शपथ ग्रहण कर काम शुरू कर दीजिए। नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार तो कुछ इधर-उधर लोग जीत गए हैं, लेकिन, अगली बार जब आप आइएगा तो ये सभी हार जाएंगे।

जेडीयू प्रमुख ने एनडीए बैठक में अपनी टिप्पणी में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति समर्थन की पुष्टि करते हुए कहा, 'बिहार के सभी अधूरे काम पूरे किए जाएंगे। यह बहुत अच्छी बात है कि हम सभी एक साथ आए हैं और हम सभी मिलकर काम करेंगे। आप रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन मैं चाहता था कि आप आज ही शपथ लें। जब भी आप शपथ लेंगे, हम आपके साथ होंगे... हम सभी आपके अधीन और आपके नेतृत्व में काम करेंगे।'

(समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article