अर्बन हीट आइलैंड क्या है? भारत और दुनिया के कौन-कौन से शहर हैं इसकी चपेट में

एडिट
What is Urban Heat Island These cities of world and India are also affected

प्रतिकात्मक फोटो (फोटो- IANS)

नई दिल्ली: भारत समेत दुनिया के कई देश भीषण गर्मी की चपेट में हैं। लगातार बढ़ रहे तापमान से शहरों में रहने वाले लोग काफी परेशान हैं। भारत के कई शहर भयंकर लू और गर्मी की मार झेल रहा है।

जिस तरीके से शहरों में आबादी बढ़ रही है और नए-नए इमारतों का निर्माण हो रहा है, पेड़ काटे जा रहे हैं और शहरों में ट्रैफिक बढ़ रहा है उससे यहां के तापमान में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।

इस तरीके से तापमान के बढ़ने और कम होने के कारण एक इलाके में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है तो वहीं उसके पास के इलाके में कम गर्मी पड़ रही है। इस तरीके के तापमान शहरों में ज्यादा देखने को मिल रहा है।

अर्बन हीट आइलैंड क्या है

यूएस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, शहरी बुनियादी ढांचे जैसे कंक्रीट की सड़कें, इमारतें और पार्किंग की जगह पेड़ और घास की तुलना में ज्यादा सूर्य की रौशनी को पकड़ते हैं।

इस कारण शहरों की तुलना में कम विकसित इलाकों में कम गर्मी पड़ती है। इसे अर्बन हीट आइलैंड (Urban Heat Island) कहते हैं। इस पूरी प्रक्रिया को अर्बन हीट आइलैंड इफेक्ट (UHI) कहते हैं।

आखिर शहर ही क्यों बनते हैं अर्बन हीट आइलैंड

जिस तरीके से शहरों में तेजी से विकास होता है और बड़ी-बड़ी इमारतों के साथ लंबे-लंबे सड़क बनाए जाते हैं। यही नहीं जिस तरीके से शहरों में इमारतें बनाने के लिए बड़े पैमाने पर पेड़ों को काटा जा रहा है और इसके बदले नए पेड़ नहीं लगाए जा रहे हैं, इससे यहां के तापमान में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।

इसके अलावा शहरों में एयरकंडीशनर के इस्तेमाल से निकालने वाली हीट और बड़े-बड़े शहरों में ट्रैफिक के कारण होने वाली गर्मी के कारण भी यहां पर यह इफेक्ट देखने को मिला रहा है।

कम विकसित या फिर ग्रामीण इलाकों में ऐसा होता नहीं दिखता है जिससे शहरों के मुकाबले वहां का तापमान कम रहता है। इन सब के अलावा शहरों के बिल्डिंग निर्माण में ईंट की जगह शीशे और स्टील के बढ़ते इस्तेमाल से भी यहां पर ज्यादा गर्मी बढ़ रही है।

भारत के किन शहरों में दिखता है यह इफेक्ट

भारत के चार ऐसे मुख्य शहर हैं जहां पर गर्मी के सीजन में भी भीषण गर्मी देखने को मिलती है। इन शहरों के पास के इलाकों में कम तापमान देखने को मिलता है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई जैसे कुछ ऐसे शहर हैं जहां पर काफी गर्मी पड़ती है। इन शहरों में अर्बन हीट आइलैंड इफेक्ट देखने को मिलता है।

इस इफेक्ट से बचने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने और प्रदूषण कम करने की जरूरत है।

दुनिया के इन शहरों में भी दिखता है यह इफेक्ट

अरूप अर्बन हीट स्नैपशॉट के अनुसार, अर्बन हीट आइलैंड इफेक्ट के कारण दुनिया के कई शहरों में तापमान बढ़ रहा है। दुनिया भर में मैड्रिड एक ऐसा शहर ने जहां पर काफी अधिक गर्मी के कारण यहां पर यूएचआई सबसे ज्यादा है।

यह शहर अपने ग्रामीण परिवेश की तुलना में 8.5°C अधिक गर्म है। यही नहीं लंदन, नेवार्क, मुंबई और लॉस एंजिल्स जैसे कुछ और भी शहर हैं जहां पर यूएचआई अधिक देखा गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article