भारत में ठगी का एक नया तरीका सामने आया है जिसमें लोगों के साथ फ्रॉड कर उनके एटीएम से पैसे निकाले जा रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, जालसाज लोगों के एटीएम कार्ड को मशीन में फंसाकर उनके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। इस फ्रॉड को एटीएम कार्ड ट्रैप स्कैम कहा जा रहा है।
आरबीआई के आंकड़ों की अगर मानेगे तो साल 2021 से 2022 के बीच कार्ड, इंटरनेट एटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग से जुड़े कुल 65,893 मामले सामने आए हैं जिससे 258.61 करोड़ की धोखाधड़ी हुई हैं।
क्या है यह स्कैम
रिपोर्ट के अनुसार, स्कैमर पहले मशीन से एटीएम कार्ड रीडर को निकाल देते हैं और फिर उसकी जगह एक स्किमिंग डिवाइस को लगा देते हैं। ऐसे में जब कोई एटीएम यूजर पैसा निकालने आता है तो उसका कार्ड मशीन में फंस जाता है। इसके बाद एटीएम के बाहर पहले से मौजूद स्कैमर उसकी मदद करने के लिए अंदर आ जाता है और उसे फंसाने की कोशिश करने लगता है। स्कैमर बड़े ही चालाकी से यूजर को फंसाता है और उसे एटीएम पिन डालने को कहता है ताकि मशीन में फंसा हुआ कार्ड बाहर निकल सके।
ऐसे में जैसे ही यूजर पिन डालता है, स्कैमर और भी एक्टिव हो जाता है और वह उसका ध्यान भटकाने लगता है ताकि यूजर बिना मशीन से कार्ड निकाले एटीएम से बाहर चला जाए। जब स्कैमर यूजर को एटीएम से बाहर भेजने में कामयाब हो जाता है तो वह चुराए हुए पिन और एटीएम कार्ड की मदद से यूजर के बैंक खाते से सारे पैसे निकाल लेता है।
ऐसे करें खुद का बचाव
मामले से जुड़े जानकारों की अगर माने तो लोगों को एटीएम इस्तेमाल करने से पहले मशीन को सही से चेक करना चाहिए। उन्हें यह देखना चाहिए कि एटीएम कार्ड रीडर के साथ किसी किस्म की छेड़छाड़ तो नहीं हुई है ना। यही नहीं एटीएम से पैसे निकालते समय या फिर कार्ड के मशीन में फंस जाने पर किसी अजनबी पर भरोसा न करें और न ही उनकी मदद लें। अगर मदद लेनी ही है तो आप एटीएम में मौजूद गार्ड की मदद ले सकते हैं।
एटीएम में पैसा निकालते समय या फिर कभी भी किसी के साथ एटीएम के पिन को शेयर न करें। आप अपने पिन को कभी भी बैंक के अधिकारी के साथ शेयर न करें और न ही पैसे निकालते समय गार्ड को पिन बताएं। जब आप पैसे निकाल रहे हो और आपका कार्ड फंस जाता है तो इस हालत में आप बैंक के ग्राहक सेवा नंबर या फिर बैंक के आधिकारिक एप का इस्तेमाल करें और उन्हें तुरंत इसकी जानकारी दें।
किसी भी एटीएम को इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर देखें की उसमें कैमरे लगे हुए हैं कि नहीं। कार्ड के फंस जाने से आप बैंक के टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं और उन्हें जानकारी दें सकते हैं।
दिल्ली के इलाकों में आए है मामले सामने
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में यह कहा है कि स्कैमरों की एक गैंग ने दिल्ली के उन एटीएम को निशाना बनाया है जिसमें गार्ड नहीं होते हैं। द हिन्दू की एक खबर के अनुसार, स्कैमर न केवल फ्रॉड को अंजाम दे रहे है बल्कि विरोध करने वालों पर वे हमला भी कर रहें हैं।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने द हिन्दू को बताया कि ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है 29 अप्रैल को जब दिल्ली के उत्तम नगर में कुछ स्कैमर ने एक एटीएम में फ्रॉड करने की कोशिश की थी और विरोध करने पर उन लोगों ने हवा में फायर कर मौके से फरार हो गए थे।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रविवार को पुलिस ने एटीएम लुटेरों के एक गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। दावा है कि गिरोह रोहिणी, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और दक्षिण दिल्ली में हुए 25 धोखाधड़ी की घटनाओं में शामिल था।