PM Kisan Yojana: देश के किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई योजनाएं चलाती है। इसमें किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम, पीएम किसान मानधन योजना और अन्य योजनाएं शामिल हैं। इसी तरीके से केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी चलाती है। इसका लक्ष्य किसानों को आ रही आर्थिक दिक्कतों में उनकी मदद करना है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल किसानों को छह हजार रुपए आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यह रकम एक साथ नहीं मिलती है, बल्कि तीन किश्तों में किसानों के बैंक खाते में आती है।
योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को पहले आवेदन करना पड़ता है और फिर आवेदन स्वीकार हो जाने के बाद खाते में पैसे आने लगते हैं।
कब हुई थी इस योजना की शुरुआत
हर साल किसानों को न्यूनतम आय सहायता प्रदान करने के लिए योजना को शुरू किया गया है। इस योजना की घोषणा पीयूष गोयल ने 1 फरवरी 2019 को भारत के अंतरिम केंद्रीय बजट 2019 के दौरान की थी। इसकी लागत ₹75,000 करोड़ (US$10.95 अरब) के बराबर) है। इस योजना के लिए साल 2018-2019 में ₹20,000 करोड़ आवंटित किए गए थे।
इसकी शुरुआत 24 फरवरी 2019 को हुई थी। इस योजना की पहली किश्त को पीएम मोदी द्वारा गोरखपुर के एक करोड़ से भी ज्यादा किसानों की दी गई थी।
कैसे करें आवेदन
योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को पहले आवेदन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा और फिर आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
वेबसाइट पर आपको फार्मर कॉर्नर में न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के के विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहां पर आपसे आपकी निजी जानकारियां पूछी जाएगी। इस पेज को भरने के बाद आपको कैप्चा कोड को भरना होगा और फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
ओटीपी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको कुछ अन्य जरूरी जानकारियां भरनी होगी। इसके बाद आपको अपने जरूरी कागजातों को अपलोड करके फार्म को पूरा भरना होगा। आप जब ऐसा कर लेंगे तो आपका फार्म भर जाएगा और आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
योजना की शर्तें
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने वालों को कुछ शर्तों को मानना होगा। इसका लाभ पाने के लिए आवेदन करने वाले किसानों को किसान भाई भूलेख अंकन, बैंक खातों की आधार सीडिंग व पीएम किसान पोर्टल पर ईकेवाईसी करानी होगी।
इसके लिए आप www.pmkisan.gov.in की मदद ले सकते हैं। वेबसाइट पर कई और जरूरी जानकारी भी मौजूद है जिससे आपको आवेदन करने में आसानी होगी।
योजना के लिए जरूरी कागजात
आधार कार्ड
पहचान पत्र
वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि
ज़मीन के कागज़ात (खसरा खतौनी)
खेत का विवरण (किसान के पास कितनी जमीन है)
बैंक खाता पासबुक
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज़ फोटो
कैसे करें स्टेटस चेक
अगर आप आवेदन कर लिए और आपको एक या दो किश्त पैसे भी आ गए है और अब किश्तें नहीं आ रहे हैं तो इसके लिए नीचे बताए गए सटेप्स को फॉलो करें।
1. सबसे पहले आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट http://pmkisan.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद आपको स्टेटस चेक करने का ऑप्शन देखने को मिलेगा, उस पर आप क्लिक करें।
3. आप नो योर स्टेटस वाले बटन को क्लिक करें और फिर आपको दूसरे पेज पर ले जाया जाएगा।
4. यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और साथ में मोबाइल नंबर को डालकर कैप्चा कोड भरें और फिर ओटीपी को भी ले लें।
5. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आने के बाद उसे वेरीफाई करें।
6. अंत में आपके स्क्रीन पर योजना का बेनिफिशियरी स्टेटस आ जाएगा।
ऐसे करें घर बैठे ई-केवाईसी
केवाईसी करने के लिए भी आपको इसी वेबसाइट http://pmkisan.gov.in पर जाना होगा और फिर ई-केवाई के ऑप्शन को क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना आधार नंबर देना होगा जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
ओटीपी को दर्ज करने के बाद आपकी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। ध्यान रहें कि अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ नहीं है तो आप घर बैठे ई-केवाईसी नहीं कर सकते हैं।
योजना के लिए कहां करे संपर्क
इस योजना से जुड़ी कुछ भी जानकारी के लिए आप योजना की साइट http://pmkisan.gov.in जाएं। यहां पर इस योजना से जुड़ी हर जानकारी मिल जाएगी। यहीं नहीं योजना से जुड़ी किसी भी किस्म की समस्या के लिए आप इस ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क भी कर सकते हैं।
इसके अलावा आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं।