क्या है मेड-इन-चाइना टेलीकॉम हैंडसेट 'अल्ट्रा सेट'? पाकिस्तानी सेना भारत में आतंकियों की मदद के लिए कर रही इसका इस्तेमाल

पिछले कुछ सालों में ऐसा देखा गया है कि एलओसी पर चीन ने पाकिस्तान की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने में उसकी काफी मदद की है।

एडिट
What is Made-in-China Telecom Handset 'Ultra Set'? Pakistani army is using it to help terrorists in India

प्रतिकात्मक फोटो (फोटो- IANS)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में उनके पास से एक अत्यधिक एन्क्रिप्टेड चीनी टेलीकॉम गियर को जब्त किया गया है। इस गियर को लेकर यह दावा है कि इसे कथित तौर पर पाकिस्तानी सेना इस्तेमाल करती है जो अब इलाके में सक्रिय आतंकवादी समूहों के हाथों में चला गया है।

कब जब्त हुआ यह गियर

अधिकारियों का कहना है कि इस विशेष गियर को चीनी कंपनियों ने पाकिस्तानी सेना के लिए तैयार किया है। इन गियरों को पिछले साल जुलाई में जम्मू-कश्मी के पुंछ जिले और इस साल अप्रैल में बारामूला जिले में गोलीबारी के दौरान जब्त किया गया है।

चीन पाकिस्तान की करते आ रहा है मदद

यह पहली बार नहीं है जब चीन पाकिस्तानी सेना की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने में उसकी मदद कर रहा है। पिछले तीन वर्षों से चीन जम्मू और कश्मीर के नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना की रक्षा क्षमताओं को विकास करने की दिशा में काफी सक्रिय रहा है।

क्या है यह गियर

इस गियर को 'अल्ट्रा सेट' (Ultra Set) के नाम से जाना जाता है जिसे मैसेज को भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। गियर में फोन वाली सारी क्षमताएं होने के बावजूद यह हैंडसेट एक आम मोबाइल की तरह नहीं है।

यह हैंडसेट परंपरागत मोबाइल टेक्‍नोलॉजीज (GSM,CDMA) से बहुत अलग है। इस गियर में रेडियो तरंगों की मदद से मैसेज का आदान प्रदान किया जाता है। गियर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह सेल फोन और रेडियो डिवाइस दोनों तरह से काम कर सके।

दावा है कि इस तरह के हर एक 'अल्ट्रा सेट' गियर सीमा पार एक नियंत्रण स्टेशन से जुड़ा हुआ है। यह चीनी उपग्रहों से जुड़ा हुआ है जो मैसेज को पाकिस्तान में स्थित एक मास्टर सर्वर को भेजने में सक्षम है।

इसे लेकर दावा यह भी है कि इसकी फ्रीक्वेंसी में सेंध लगाना संभव नहीं है। इस गियर की एक खास बात यह भी है कि एक गियर को दूसरे के साथ कनेक्ट नहीं किया जा सकता है।

ये पढ़ें: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, 5 आतंकी ढेर, सेना के दो जवानों की भी मौत

एलओसी पर चीन कर रहा है पाकिस्तान की मदद

पिछले कुछ सालों में ऐसा देखा गया है कि एलओसी पर चीन ने पाकिस्तान की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने में उसकी काफी मदद की है। चीन ने पाकिस्तान के एलओसी पर बंकरों का निर्माण किया है साथ में हवाई वाहन भी उपलब्ध कराया है।

चीन ने यहां पर एन्क्रिप्टेड संचार टावर भी स्थापित किया है और जमीन के नीचे फाइबर केबल भी बिछाया है। यही नहीं लक्ष्य का पता लगाने और पाकिस्तान के युद्ध क्षमताओं में सुधार के लिए चीन ने जेवाई और एचजीआर सीरीज के चीनी रडार सिस्टम को भी तैनात किया है साथ में उन्नत हथियार भी मुहैया कराया है।

ये भी पढ़ें: कैप्टन अंशुमन सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र, भावुक पत्नी बोलीं- कहा था उन्होंने, साधारण मौत नहीं मरूंगा

पीओके के पास चीन बना रहा है सुरंग

एक रिपोर्ट के अनुसार, चीनी विशेषज्ञ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में सुरंग बना रहे हैं जिसे काराकोरम राजमार्ग से जोड़ा जा रहा है। इस सुरंग से जुड़े हर मौसम में इस्तेमाल होने वाले एक सड़क का भी निर्माण हो रहा है।

क्षेत्र में चीनी सैन्यकर्मियों की मौजूदगी से भारत चिंतित है और खुफिया एजेंसियां ​​इस पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article