महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ के बाद कई लोगों ने शासन-प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी। कई लोग घायल हुए थे। यह घटना दूसरे अमृत स्नान से ठीक पहले हुई थी। इसके बाद बसंत पंचमी के मौके पर तीसरा अमृत स्नान बिना किसी अप्रिय घटना के आयोजित हुआ। बहरहाल, भगदड़ को लेकर चर्चा अभी भी हो ही है।
ऐसे में इस भगदड़ के विषय में साधु-संतों ने क्या कहा है? इसके साथ ही उन्होंने महाकुंभ के लिए प्रयागराज में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा की गई व्यवस्था को लेकर क्या कहा है, यह जानने के लिए आप बोले भारत की ये रिपोर्ट देख सकते हैं।