बजट में रेलवे के हिस्से क्या-क्या आया, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया सबकुछ

बजट के तहत स्वीकृत नई परियोजनाओं में 200 वंदे भारत ट्रेनों, 50 नमो भारत ट्रेनों और 100 अमृत भारत ट्रेनों का निर्माण शामिल है। इसके अलावा 1,000 नए पुल और अंडरपास बनाए जाएंगे।

 budget 2025, Ashwini Vaishnav, railways in budget, what for railway in budget, रेलवे के लिए बजट में क्या है, अश्विनी वैष्णव

अश्विनी वैष्णव। फोटोः AI

नई दिल्लीः 200 नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने से लेकर यात्रियों के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने तक, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को बजट में रेलवे के लिए आवंटित 2.52 लाख करोड़ रुपये से रेलवे नेटवर्क और सुविधाओं को अगले स्तर पर ले जाने का वादा किया।

रेल मंत्री 2014 के बाद से 31,000 किमी से अधिक ट्रेन ट्रैक चालू करने और 41,000 किमी से अधिक रेल रूट के विद्युतीकरण की गति को आगे बढ़ाते हुए, हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन के साथ भारतीय रेलवे को विश्वस्तरीय बनाने, सुरक्षा के लिए नई तकनीक को शामिल करने और आधुनिक स्टेशनों के निर्माण को लेकर उत्साहित दिखे।

सवाल :- यह बजट रेलवे के विस्तार को कैसे बढ़ावा देता है?

जवाब :- इस बजट में रेलवे के लिए आवंटित 2.52 लाख करोड़ रुपये नेटवर्क के विस्तार को बढ़ावा देने के साथ 2014 से हो रहे प्रौद्योगिकी समावेशन को भी बढ़ावा देंगे।

सवाल :- क्या 2025-26 में रेलवे के बजट के तहत 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा मिलेगा?

जवाब :- बजट के तहत स्वीकृत नई परियोजनाओं में 200 वंदे भारत ट्रेनों, 50 नमो भारत ट्रेनों और 100 अमृत भारत ट्रेनों का निर्माण शामिल है। इसके अलावा 1,000 नए पुल और अंडरपास बनाए जाएंगे। बजट में आज 4.60 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल की गई हैं। बजट में 1.16 लाख करोड़ रुपये के आवंटन के साथ सुरक्षा पर प्रमुख फोकस है। कुल मिलाकर, बजट में नेटवर्क के विस्तार और यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए बड़े प्रावधान किए गए हैं।

सवाल :- नई तकनीक लाने के लिए रेलवे का दृष्टिकोण क्या है?

जवाब :- इस बजट ने प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने का मार्ग प्रशस्त किया है। वह प्रौद्योगिकी को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर देते हैं और मानते हैं कि प्रौद्योगिकी कुछ चुनिंदा लोगों तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए। बजट ने इस मोर्चे पर काम किया है।

सवाल :- बुलेट ट्रेन के अलावा रेलवे बजट के बाद कौन से तकनीकी नवाचार शुरू करने की योजना बना रहा है?

जवाब :- हम बुलेट ट्रेन परियोजना पर बहुत तेजी से काम कर रहे हैं और 340 किमी से अधिक लंबे मार्ग पर काम पूरा कर लिया है। यह परियोजना देश में समुद्र के नीचे सुरंग जैसी दुर्लभ तकनीक लाएगी। यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है और इसके अलावा भी कई छोटे-छोटे इनोवेशन और तकनीक हैं, जो रेलवे देश में ला रहा है। नदियों और स्टेशनों पर पुल बनाए जा रहे हैं, सारे काम बहुत तेज गति से चल रहे हैं।

सवाल :- बजट में उपलब्ध धनराशि से रेलवे के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की क्या योजना है?

जवाब :- बजट में रेलवे के विस्तार के लिए 2.52 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इन फंडों का उपयोग मौजूदा लाइनों के दोहरीकरण और तिहरीकरण के लिए साथ ही नए ट्रैक बिछाने के लिए किए जाने की संभावना है। नई ट्रेनें चलाई जाएंगी, नए स्टेशन बनाए जाएंगे और सुरक्षा उपाय बढ़ाने पर काफी खर्च किया जाएगा।

सवाल :- क्या बजट में रेलवे के लिए कोई विशेष प्रावधान किया गया है?

जवाब :- वित्त मंत्री द्वारा बजट में रेलवे के लिए एक-एक दिलचस्प प्रावधान किया गया है। इसमें एयरलाइंस और जहाजों के लिए मौजूदा सुविधाओं की तर्ज पर रखरखाव, मरम्मत और संचालन (एमआरओ) की तरह देश में रेलवे के लिए भी अनुमति प्रदान की गई है। इससे दुनिया में कहीं भी भारत-आधारित रेलवे प्रणालियों, मोटरों और इंजनों की मरम्मत से संबंधित काम के माध्यम से रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी आईएएनएस फीड द्वारा प्रकाशित है। शीर्षक बोले भारत डेस्क द्वारा दिया गया है)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article