'आर्टिकल-370 पर कांंग्रेस-NC गठबंधन की राय हमारी तरह....', जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान पर विवाद

जम्मू-कश्मीर को लेकर ख्वाजा आसिफ की टिप्पणी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा है, पाकिस्तान पहले अपना मुल्क संभाले। उन्हें हमारे चुनाव पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

एडिट
What did Pakistan's Defense Minister Khawaja Asif say on the restoration of Article 370 in Jammu and Kashmir due to which BJP has attacked Congress

जम्मू-कश्मीर चुनाव के बीच आर्टिकल 370 पर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के किस बयान पर चढ़ा सियासी पारा? (फोटो- IANS)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बात की भारी संभावना है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन की जीत होगी और सत्ता उनके हाथ में होगी।

पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए आसिफ ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए के बहाल होने को लेकर भी बयान दिया है।

पाकिस्तान को अब भी यह उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए फिर से बहाल होगा। इस पर बात करते हुए आसिफ ख्वाजा ने कहा है कि कश्मीर में 370 और 35A की बहाली को लेकर पाकिस्तान, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के साथ है।

हालांकि इस मुद्दे पर कांग्रेस अभी चुप है जबकि उसकी सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी ने अनुच्छेद 370 और 35ए के बहाली की बात कही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसे राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी घोषणापत्र में इसकी बहाली का वादा किया है।

ख्वाजा आसिफ के बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया है जिस पर कई नेताओं द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया भी दी गई है। उनके बयान को लेकर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर भी हो रही है। इस मुद्दे पर अमित शाह और अमित मालवीय समेत कई भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को घेरा भी है।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने क्या कहा है

दरअसल, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत का एक क्लिप बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने शेयर किया है।

इस क्लिप में एंकर हामिद मीर ने ख्वाजा आसिफ से सवाल पूछते हुए कहा हैं कि "ख्वाजा साहब मेरा सवाल आपसे यह है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस आज इलेक्शन में यह कह रही हैं कि अगर हम जीते तो हम 370 और 35ए की सस्पेंशन को खत्म कर देंगे। क्या यह संभव है?"

सवाल के जवाब में ख्वाजा आसिफ ने कहा, "मेरा ख्याल है, यह संभव है, वहां कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की मौजूदगी काफी अहम है। इस मुद्दे पर घाटी की जनता बहुत आंदोलित है। कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठजोड़ की जीत की काफी संभावनाएं हैं। गठबंधन ने 'स्टेट्स' की वापसी के मुद्दे को बड़ा बनाया हुआ है।"

हामिद मीर इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का एक बयान दिखाते हैं। हालांकि इस बयान में खेड़ा कहीं भी 370 और 35ए का जिक्र नहीं किया है बल्कि वह केवल जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाने की बात कही है।

इसके बाद हामिद मीर कहते हैं, "क्या हम यह कह सकते हैं कि आज पाकिस्तान की सरकार और भारत की कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस एक पेज पर आ गई हैं?" पाकिस्तान के रक्षा मंत्री इस पर जवाब दिया है और कहा है, "इस मुद्दे पर हमारी भी यही डिमांड है कि कश्मीर का स्टेट्स फिर से रीस्टोर हो।"

अमित मालवीय ने क्या दावा किया है

बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए दावा किया कि जम्मू कश्मीर के 'स्पेशल स्टेट्स' वापसी के मुद्दे पर पाकिस्तान और कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की राय एक है।

अमित मालवीय ने गुरुवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर की बातचीत का वीडियो एक्स पर शेयर किया है।

वीडियो शेयर करते हुए मालवीय ने लिखा, पाकिस्तान, "एक आतंकवादी स्टेट, कश्मीर पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के रुख का समर्थन करती है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जियो न्यूज पर हामिद मीर के कैपिटल टॉक में कहा- जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए को बहाल करने के लिए पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एक ही पेज पर हैं।” वह आगे लिखते हैं, "ऐसा कैसे है कि पन्नून से लेकर पाकिस्तान तक, राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस हमेशा भारत के हितों के खिलाफ खड़े नजर आते हैं?"

अनुच्छेद 370 को बहाली पर किसने क्या कहा है

अगस्त 2019 में कश्मीर का स्पेशल स्टेट्स और राज्य का दर्जा छिन जाने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव हो रहा है। चुनाव में 'अनुच्छेद 370' एक बड़ा मुद्दा है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरफ से जहां अनुच्छेद 370 को बहाल करने की बात बार-बार कही गई है, वहीं कांग्रेस ने इस बारे में पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है।

पार्टी ने अपने घोषणापत्र में भी इसका जिक्र नहीं किया है। हालांकि, कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की बात कही है।

उमर अब्दुल्ला ने पाक को क्या नसीहत दी है

जम्मू-कश्मीर को लेकर ख्वाजा आसिफ की टिप्पणी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा है, "पाकिस्तान पहले अपना मुल्क संभाले। उन्हें हमारे चुनाव पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। हमें पाकिस्तान से क्या लेना-देना, हम पाकिस्तान में थोड़ी हैं।"

अमित शाह ने क्या कहा है

ख्वाजा आसिफ के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आर्टिकल-370 पर ख्वाजा आसिफ के बयान को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन पर निशाना साधा है।

अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का आर्टिकल 370 और 35 ए पर कांग्रेस और जेकेएनसी के समर्थन की बात ने एक बार फिर कांग्रेस को एक्सपोज कर दिया है। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी एक ही है।

पवन खेड़ा ने भाजपा पर उल्टा लगाया यह आरोप

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ख्वाजा आसिफ के बयान को अपनी तरह से परिभाषित किया है। उन्होंने उल्टा भाजपा पर पाक संग जुगलबंदी का आरोप लगाया है।

ख्वाजा आसिफ के बयान पर खेड़ा ने कहा कि, भारत के अंदरूनी मामलों में उनके बयान का क्या मतलब है। लेकिन यह जुगलबंदी क्या चल रही है भाजपा और पाकिस्तान की?

पवन खेड़ा ने आगे कहा है कि हम अजीत डोभाल से गुजारिश करेंगे कि एक दिन के लिए हमें पेगासस दे दें, हम इस जुगलबंदी को बेनकाब कर देंगे। यह होता क्यों है कि जब भी भाजपा को कुछ चाहिए होता है तो पाकिस्तान से एक प्रेम पत्र आ जाता है।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी दी है प्रतिक्रिया

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने निशाना साधते हुए कहा, "कश्मीर पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का पाकिस्तान द्वारा समर्थन करना सब कुछ बयां कर देता है। पन्नून से लेकर पाकिस्तान तक, राहुल गांधी की कांग्रेस हमेशा उन लोगों का साथ क्यों देती है जो भारत के हितों का विरोध करते हैं? हमारे देश को कमजोर करने वाली ताकतों के साथ लगातार खड़े रहना गंभीर सवाल खड़े करता है।"

समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article