गुरुग्रामः हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल पर गंभीर आरोप लगे हैं। अस्पताल पर आरोप है कि स्टाफ के एक सदस्य ने 46 वर्षीय एयर होस्टेस जो आईसीयू में भर्ती थी, के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, महिला ने दावा किया है कि उसके साथ हुए उत्पीड़न के दौरान कमरे में दो नर्स भी मौजूद थीं और उन्होंने कोई हस्तक्षेप नहीं किया। 

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मेदांता अस्पताल की ओर से मेडिकल सुपरिटेंडेंट संजय दुरानी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि अस्पताल को इस शिकायत की जानकारी दी गई है और वे पूरी तरह से जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं।

बयान में कहा गया है, "हमें एक मरीज की शिकायत के बारे में पता चला है और हम संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। इस स्तर पर, कोई भी आरोप साबित नहीं हुआ है, और संबंधित समय अवधि के लिए अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज सहित सभी प्रासंगिक दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए गए हैं। हम जांच की प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

पश्चिम बंगाल की रहने वाली है पीड़िता

बता दें कि पीड़िता पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और हाल ही में गुरुग्राम के एक होटल में ठहरी हुई थी। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि महिला की तबीयत होटल के स्विमिंग पूल में डूबने के कारण बिगड़ गई थी।

इसके बाद उसे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां करीब एक सप्ताह तक उसका इलाज चला। इसी दौरान 13 अप्रैल को महिला ने गुरुग्राम के सदर थाना में मेदांता अस्पताल के स्टाफ पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के बाद ही अस्पताल की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर सफाई दी गई है।

महिला द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक, "वह कमजोरी के कारण बोलने या व्यक्ति द्वारा प्रलोभनों के मुताबिक विरोध करने की स्थिति में नहीं थी। कमरे में दो नर्सें थी लेकिन उन्होंने हस्तक्षेप नहीं किया।"

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)