प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई नहीं देने के सवाल पर पाकिस्तान ने क्या जवाब दिया है?

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने और पुलवामा आंतकी हमले के कारण दोनों देशों के रिश्तें काफी प्रभावित हुई हैं।

एडिट
What answer Pakistan given to question not congratulating Prime Minister Narendra Modi nda lok sabha election 2024 win

पीएम मोदी और शहबाज शरीफ (फोटो: IANS)

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। वे रविवार को प्रधानमंत्री पद का शपथ लेंगे। पीएम मोदी के 2024 लोकसभा चुनाव में जीत पर कई देश और बहुत से नेताओं ने उन्हें बधाई भी दी है।

लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान ने उन्हें अभी तक बधाई नहीं दी है। इससे पहले जब भी पाकिस्तान में नई सरकार बनी है तो पीएम मोदी ने ट्वीट कर मुबारक बाद भी दिया था।

पीएम मोदी के फिर से प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले पाकिस्तान के तरफ से एक बयान आया है जिसमें पाक ने अपने पड़ोसी देशों से रिश्तों सुधारने की बात कही है। पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारत सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ "सहयोगात्मक संबंध" चाहता है।

इस पर बोलते हुए पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा है कि वह भारत के साथ सभी विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहता है। हालांकि पाकिस्तान के इस बयान पर भारत ने अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।

क्यों पाकिस्तान नहीं दी बधाई

पीएम मोदी के चुनावी जीत पर पाकिस्तान ने बधाई नहीं दी है। इसके पीछे का कारण पूछे जाने पर विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने सीधा जवाब देने से बचा है।

बलूच ने कहा है कि भारत को यह पूरा अधिकार है कि वह अपने नेतृत्व को चुने और इसमें वे दखल नहीं देना चाहती हैं। बलूच ने कहा है कि वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती है।

पीएम मोदी को बधाई देना होगी जल्दीबाजी-पाकिस्तान

मुमताज जहरा बलूच ने यह भी कहा है कि अभी भारत में सरकार बनी नहीं है बल्कि सरकार बनाने की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में इस पर अभी कोई टिप्पणी करना है और पीएम मोदी को मुबारक बाद देना जल्दीबाजी होगी।

भारत में हाल में खत्म हुए लोकसभा चुनाव के दौरान पाकिस्तान के नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की तारीफ की थी। इस पर भाजपा ने कड़ी अपत्ति जताई थी और इसे लेकर बीजेपी नेताओं ने अपने चुनावी भाषणों में पाकिस्तान की आलोचना भी की थी।

कौन होंगे शपथग्रहण समारोह में शामिल 

इस पर बलूच ने कहा है कि जिस तरीके से भारत के चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं ने पाकिस्तान की आलोचना की है और इसे लेकर बयानबाजी भी की गई है। उनके अनुसार, इस पर पाकिस्तान ने जिम्मेदारी से काम लिया है।

बता दें कि पीएम मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने पर संयुक्त राज्य अमेरिका सहित कई देशों ने मुबारक बाद दिया है। ऐसे में रविवार को होने वाले शपथग्रहण समारोह में भारत के सात पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल होने वाले हैं।

सरकार बनने पर पीएम मोदी ने दी थी बधाई

साल 2018 में जब पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी ने चुनाव जीता था तब पीए्म मोदी ने उन्हें बधाई दी थी। यही नहीं जब इस साल के शुरुआत में शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे तो तब भी पीएम मोदी ने उन्हें मुबारक बाद दिया था।

पाकिस्तान से कब हुए थे रिश्ते खराब

2019 में पुलवामा आंतकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तें खराब हुए थे। इस हमले के बाद भारत ने बालाकोट आंतकी कैंप पर हवाई हमला किया था। यही नहीं इन दोनों देशों के रिश्तों में तब भी खटास आई थी जब भारतीय संसद द्वारा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को रद्द किया गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत से अपना रिश्ता कम कर दिया था।

गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 293 सीटें मिली है जबकि विपक्षी गठबंधन ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article