भीषण गर्मी ने कोलकाता में तोड़ा 70 साल का रिकॉर्ड, 30 अप्रैल बना इस सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन

एडिट
west bengal scorching heat broke 70 years record in Kolkata April 30 became hottest day of this season hooghly river kmc

प्रतिकात्मक फोटो (फोटो- IANS)

पश्चिम बंगाल में आजकल जैसी गर्मी पड़ रही है, उससे यहां सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। द स्टेट्समैन के 1 मई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल के आखिरी दिन यानी 30 अप्रैल को कोलकाता में भीषण गर्मी पड़ी है। पिछले 70 साल में ऐसी गर्मी नहीं पड़ी। यही नहीं, इस दिन यहां पड़नी वाली गर्मी ने इस सीजन के सबसे गर्म दिन के रूप में भी रिकॉर्ड दर्ज किया है।

गर्मी के कारण हुगली नदी का जलस्तर भी काफी नीचे चला गया है, जिससे वाटर ट्रीटमेंट प्लांटों को खारा पानी की निकासी में भी काफी दिक्कतें आ रही है। पारा के चढ़ने से शहर के कई जगहों पर पानी की भारी किल्लत भी देखी गई है, जिससे पानी के टैंकरों की मांग में अचानक बढ़ोतरी आई है।

70 साल का टूटा रिकॉर्ड

द स्टेट्समैन की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 अप्रैल को इस सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि इस दिन 70 साल का रिकॉर्ड भी टूटा है। दोपहर के 2:30 बजे शहर का पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

इससे पहले सन 1954 में तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। यही नहीं पिछले गुरुवार को शहर के तापमान ने पिछले 44 वर्षों का भी रिकॉर्ड टूटा है। पिछले कुछ सालों में अप्रैल के महीने में गर्मी के कई पुराने रिकॉर्ड टूटे हैं। लगभग दो दशकों के बाद यहां पर सबसे लंबे समय तक लू का भी दौर देखा गया है।

पश्चिम बंगाल में गर्मी को लेकर हाल में विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) और द स्टेट ऑफ द क्लाइमेट इन एशिया 2023 की दो अलग-अलग रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें यह कहा गया था कि पिछले कुछ सालों में भारत के कुछ उत्तरी राज्यों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के राज्यों में भीषण गर्मी देखी गई है।

गर्मी के कारण हुगली नदी का जलस्तर भी हुआ प्रभावित

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण हुगली नदी का जलस्तर भी काफी प्रभावित हुआ है। इस पर केएमसी के अधिकारियों ने चिंता भी जाहिर की है।

अधिकारियों के अनुसार, काफी कोशिश करने के बाद भी वे हर 14 दिन के साइकल में केवल आठ दिन ही कच्चा पानी को निकाल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो जल्द ही शहर में पानी के सप्लाई प्रभावित हो सकती है।

कोलकाता में कब तक हो सकती है बारिश

द स्टेट्समैन के मुताबिक, मौसम वैज्ञानिकों की अगर माने तो चिलचिलाती गर्मी से कोलकाता में रहने वालों को जल्दी राहत नहीं मिलने वाली है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, कोलकाता (Regional Meteorological Centre-RMC) ने कहा है कि अगले तीन से चार दिनों तक शहर में ऐसे ही तापमान रह सकते हैं। आरएमसी ने यह भी कहा है कि 4 मई तक दक्षिण बंगाल के आठ जिलों में लू चल सकती हैं और यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

आरएमसी के मुताबिक, अगले हफ्ते पश्चिम बंगाल में बारिश होने की संभावना है। विभाग ने कहा है कि कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में 7-8 मई के दौरान अच्छी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article