ममता बनर्जी Photograph: (IANS)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रदर्शनकारी शिक्षकों से काम पर लौटने की अपील की और वादा किया कि उनकी सरकार उनके वेतन की सुरक्षा करेगी। दरअसल, शिक्षक अपनी नियुक्तियों को रद्द किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इन टीचरों को अब ममता बर्नजी ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनके सैलरी की सुरक्षा करेगा। इस मुद्दे पर ममता शिक्षकों से वापस काम पर लौटने को कहा है।
ममता बनर्जी ने की अपील
नौकरी जाने का विरोध कर रहे शिक्षकों से बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "काम पर लौट आएं, सरकार आपके वेतन की रक्षा करेगी। सरकार आपके साथ खड़ी है" ममता बनर्जी ने मिदनापुर के एक सरकारी कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने टीचरों से आगे कहा कि आपको ये सोचने की आवश्यकता नहीं कि कौन दागी है और कौन नहीं। इसकी जिम्मेदारी कोर्ट और राज्य सरकार की है। आप बस यह सोचो कि आपकी नौकरी बनी है और आपको सैलरी समय पर मिलेगी।
बता दें कि ममता ने यह अपील स्कूल टीचरों के बीच बढ़ती नाराजगी के बीच में आई है, जिनकी भर्ती में कथित घोटाले के कारण हाल में ही सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया था। इसी के बाद से राज्य के हजारों टीचर्स सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी नौकरी, अपने भविष्य को लेकर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
26000 शिक्षक और कर्मचारियों की नियुक्तियां रद्द
जानकारी दे दें कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में 26000 शिक्षक और कर्मचारियों की नियुक्तियां रद्द कर दी थी, इसके बाद से ही राज्य में शिक्षक भर्ती विवाद को लेकर प्रदर्शन तेज हो गया है। शिक्षक पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी शिक्षकों की मांग है कि आयोग स्पष्ट करे कि किसे मेरिट के आधार पर चुना गया और किसे घूस देकर नियुक्ति दी गई।