नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे पूरे क्षेत्र में तेज हवाओं और हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। इस मौसम परिवर्तन ने लोगों को चौंका दिया और कुछ जगहों पर स्थिति इतनी खराब हो गई कि पेड़ गिरने और जनजीवन में बाधाएं उत्पन्न हुईं। मौसम विभाग ने इस अचानक बदलाव के बाद शनिवार को भी इसी तरह के मौसम की संभावना जताई है, जिसमें तेज हवाओं और बारिश के साथ बिजली गिरने का खतरा भी बताया गया है। इस बदलाव के कारण लोगों को खासतौर पर यात्रा करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

16 अप्रैल के बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिससे लोगों को लू का सामना करना पड़ सकता है। 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं आईएमडी के अनुसार, इस पूरे हफ्ते के दौरान दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चलेंगी, जिनकी रफ्तार करीब 40 किमी प्रति घंटा हो सकती है। रविवार से आसमान साफ होने के आसार हैं और गर्म हवाएं चलने लगेंगी। 

बुधवार से दिल्ली में झुलसाएगी गर्मी

मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में रविवार से आसमान साफ ​​हो जाएगा। बुधवार (16 अप्रैल) तक गर्म हवाएं फिर से चलने लगेंगी। दिल्ली में गर्मी बढ़ने से लोगों का बुरा हाल हो जाएगा। मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के उप हिमालयी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। भारत के कई अन्य हिस्सों में भी गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। 

एमपी, राजस्थान और उत्तराखंड में भी बारिश के आसार

आईएमडी के अनुसार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती क्षेत्र, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के कुछ भागों में बिजली चमकने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में बिजली गिरने की संभावना है। राजस्थान के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।