जयपुरः कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रविवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंबौर राष्ट्रीय उद्यान पार्क पहुंचे थे। इस दौरान राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की। बात करते हुए राहुल ने पार्टी के एक कार्यकर्ता से पार्टी के नेतृत्व के बारे में सवाल पूछा तो कार्यकर्ता का जवाब आया सचिन पायलट। 

दरअसल, राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान एक कार्यकर्ता से पूछा कि वह पार्टी में किस तरह का नेतृत्व चाहते हैं। इस पर कार्यकर्ता ने सचिन पायलट का नाम लिया। इसके साथ ही कार्यकर्ता ने कहा कि राज्य में पार्टी का पार्टी की सत्ता कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को सौंप देनी चाहिए। 

कार्यकर्ता ने क्या मांग की?

छुट्टन लाल मीणा राजस्थान के शेरपुर खिल्चीपुर के क्षेत्र के अध्यक्ष हैं। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत ने छुट्टन मीणा ने कहा "जब तक सचिन पायलट के हाथ में सत्ता नहीं आती, तब तक राजस्थान में कांग्रेस का उदय नहीं होगा। अशोक जी भी अच्छे हैं लेकिन वह दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने संगठन के प्रति ध्यान नहीं दिया और उनके नेतृत्व में केवल विधायक ही फले-फूले और मैं यह साफ दिल से कहना चाहता हूं इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ा है। "

मीणा ने सचिन पायलट के बारे में कहा कि पायलट पूरी 36 कौम के नेता हैं। गौरतलब है कि राहुल गांधी तीन दिनों की यात्रा पर रणथंबौर में थे। यह यात्रा 11-13 अप्रैल तक थी।

पूर्वी राजस्थान में सचिन पायलट की पकड़ मजबूत

यात्रा के दूसरे और तीसरे दिन राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इस दौरान उनकी मुलाकात छुट्टन लाल मीणा से हुई। सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेता हैं। युवा होने के साथ-साथ उनकी पकड़ पूरे राजस्थान खासकर पूर्वी राजस्थान में अधिक है। सवाई माधोपुर पूर्वी राजस्थान में ही आता है। 

सचिन पायलट वर्तमान में टोंक विधानसभा से विधायक हैं। इससे पहले वह 2018 में भी वह इस सीट से विजयी हुए थे। इससे पहले वह दौसा सीट से सांसद भी रह चुके हैं। इसके अलावा 2018 से 2020 के दौरान वह राजस्थान के उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।