Stone-pelting at Delhi Jal Board office इमेजः ANI वीडियो ग्रैब
Table of Contents
नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत की वजह से पूरे शहर में प्रदर्शन, तोड़फोड़ और नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप दौर चल रहा है। पानी की किल्लत को लेकर आक्रोशित लोगों ने रविवार छतरपुर में दिल्ली जल बोर्ड (DJB) दफ्तर पर पथराव किया और तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने दफ्तर के पास जमकर आप सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि दफ्तर की खिड़कियां टूट गईं और मिट्टी के घड़े फोड़ दिए गए। आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि तोड़फोड़ करने वाले भाजपा के नेता और कार्यकर्ता थे।
आप ने अपने एक्स पर लिखा- भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की सरेआम गुंडागर्दी। देखिए कैसे ‘BJP जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर को तोड़ रहे हैं बीजेपी के कार्यकर्ता। एक तरफ हरियाणा की भाजपा सरकार दिल्ली के हक का पानी रोके हुए है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी दिल्ली की जनता की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रही है। आखिर इन्हें दिल्लीवालों से इतनी नफरत क्यों है?
भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने इसे स्वाभाविक घटना बताया। उन्होंने कहा कि जब लोग गुस्से में होते हैं तो कुछ भी कर सकते हैं। मैं उन कार्यकर्ताओं का आभारी हूं जिन्होंने उन लोगों को नियंत्रित किया...यह सरकार और लोगों की संपत्ति है। इस संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से कोई फायदा नहीं है।"
उधर, द्वारका जिले में भी तनाव फैल गया, जहां एक आम नल से पानी लेने को लेकर हुए विवाद में तीन लोग घायल हो गए और उन्हें इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि घटना के संबंध में दो पीसीआर कॉल किए गए थे और दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर क्रॉस-केस दर्ज किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि संघर्ष का कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं था और जांच चल रही है।
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने साजिश की तरफ किया इशारा
इससे पहले दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय राजधानी में पाइपलाइन काटने की साजिश हो रही है। आतिशी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने मुख्य वाटर पाइपलाइन को सुरक्षा देने का आग्रह किया है। पत्र में उन्होंने कहा है कि दिल्ली भीषण गर्मी और जल संकट से जूझ रही है। उन्होंने कहा, यमुना में पानी की कमी के कारण जल उत्पादन में लगभग 70 मिलियन गैलन प्रतिदिन की गिरावट आई है। राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में पानी की कमी हो रही है। ऐसे में पानी की एक-एक बूंद कीमती हो जाती है।
आतिशी ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड की पेट्रोलिंग टीम को शनिवार को साउथ दिल्ली राइजिंग मेन पाइपलाइन में गढ़ी मेंडू ट्रांसफार्मर के पास बड़ी लीकेज मिली। जांच पर पता चला कि 375 एमएम के 5 बोल्ट और 12 इंच का एक बोल्ट किसी ने काटा था। ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में पानी की परेशानी बढ़ाने के लिए षड्यंत्र हो रहा है।" इस पाइपलाइन रिपेयर करने में दिल्ली जल बोर्ड को छह घंटे लगे। इसका नतीजा है कि तकरीबन 25 प्रतिशत कम पानी साउथ दिल्ली पहुंचा। आतिशी ने पूछा कि "ये कौन लोग हैं जो दिल्ली की पानी की व्यवस्था बिगाड़ने का षड्यंत्र कर रहे हैं?"
आतिशी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार हस्तक्षेप नहीं करेगी तो स्थिति नहीं सुधरेगी और भाजपा को हरियाणा में अपनी सरकार से बात करनी चाहिए और दिल्ली के लिए अधिक पानी लाना चाहिए। आतिशी ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से राष्ट्रीय राजधानी में प्रमुख पाइपलाइनों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती का आग्रह किया।
आतिशी के आरोपों पर भाजपा का जवाब
आतिशी के आरोपों पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 10 साल से इनकी सरकार हैं, आतिशी बता दें अगर उन्होंने किसी पर कोई कार्रवाई की हो। वे बताएं कि पिछले 10 सालों में इन्होंने क्या काम किया? दिल्ली में जो जल संकट है वह अरविंद केजरीवाल, आप और उनके भ्रष्ट मंत्रियों और विधायकों की वजह से है। सचदेवा ने पाइपलाइन तोड़े जाने का आरोप आप पर ही लगाया। उन्होंने कहा कि "यह आप के नेताओं का षड्यंत्र है, उन्होंने तोड़े(पाइप) हैं ताकि टैंकर माफिया को फ्री में पानी मिल सके... दिल्ली की जनता ने प्रदर्शन किया है, हम उसमें शामिल थे...।"
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आतिशी किसे धोखा दे रही हैं। हर साल यह जल संकट होता है...आतिशी श्वेत पत्र लेकर आएं कि 10 साल में कहां-कहां पाइप बदला गया। मनोज तिवारी ने कहा कि ये कामचोर लोग हैं, इनकी न तो काम करने की नीति है और न नीयत, ये बस खजाने को लूटना चाहते हैं जिसके कारण इन्हें सजा भी मिल रही है। भाजपा सांसद ने आगे कहा, मैं आतिशी से कहना चाहता हूं कि झूठ बोलने की भी एक सीमा होती है। जरूरत से ज्यादा पानी दिया जा रहा है लेकिन क्या उनके पास पानी पहुंचाने का सिस्टम है?... दिल्ली के लोग अब इन्हें सज़ा देंगे, दिल्ली को ये लोग नहीं चाहिए जो बहाने बनाए, दिल्ली को वे लोग चाहिए जो समस्या को दूर करें...।
जल संकट को लेकर सड़क पर उतरी भाजपा
पानी की किल्लत को लेकर भाजपा ने शनिवार और रविवार कई जगहों पर 'मटका फोड़' प्रदर्शन किया। दिल्ली के सदर बाजार में प्रवीण शंकर कपूर, पूर्व मेयर जयप्रकाश जेपी और तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं।
भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से जो बड़े-बड़े वादे किए थे, वो कहां हैं। दिल्ली की जनता पानी की समस्या से परेशान है, उन्हें पानी नहीं मिल रहा है। इस दौरान वह सदर बाजार के विधायक इमरान हुसैन पर भी हमलावर नजर आए। पूर्व मेयर जयप्रकाश जेपी ने कहा कि सदर बाजार में दिल्ली की जनता के पैसे से बोरिंग की पाइप लाइन बिछाई गई थी, लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। बोरिंग की इस पाइप लाइन में भी बड़ा घोटाला किया गया है। दिल्ली की जनता इस सरकार को माफ नहीं करेगी।