अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के अमृतसर स्थित ग्रीन एवेन्यू आवास पर बुधवार सुबह पंजाब विजिलेंस टीम ने छापेमारी की। छापा मारने वाली टीम में 8 से 10 अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे, जिन्होंने मीडिया से बातचीत करने से साफ इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि सुबह ही विजिलेंस की टीम विक्रम सिंह मजीठिया के अमृतसर स्थित घर पहुंची और छापेमारी की कार्रवाई शुरू की।
हालांकि, अब तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि यह छापेमारी किस केस में की गई है, लेकिन अब भी टीम वहां मौजूद है। घर पर मौजूद विजिलेंस टीम के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो भी बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और भगवंत मान सरकार पर बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। विजिलेंस टीम के करीब 30 अधिकारियों ने मजीठिया के घर पर छापेमारी की है। मजीठिया की पत्नी गनीव कौर मजीठिया भी मौके पर आवास पर ही मौजूद हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने बहुत पहले ही बता दिया था कि जब भगवंत मान सरकार को झूठे ड्रग केस में मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला तो अब वे मेरे खिलाफ एक नया झूठा केस दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं। आज विजिलेंस के एसएसपी के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की है। भगवंत मान जी ये समझ लीजिए, जितने पर्चे देने हैं दे दीजिए, ना मुझे डर है और ना ही आपकी सरकार मेरी आवाज दबा सकती है। मैंने हमेशा पंजाब के मुद्दों पर बात की है और आगे भी करता रहूंगा।' मजीठिया ने कहा कि मुझे अकाल पुरुख, गुरु साहिब पर पूरा भरोसा है। अंतिम विजय सत्य की होगी।
👉ਮੈਂ ਬਹੁਤ ਪਹਿਲਾਂ ਹੀ ਦੱਸ ਦਿੱਤਾ ਸੀ ਕਿ ਜਦੋਂ ਨਸ਼ਿਆਂ ਦੇ ਝੂਠੇ ਕੇਸ ਵਿਚ ਮੇਰੇ ਖਿਲਾਫ਼ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਕੁਝ ਨਹੀਂ ਲੱਭਾ ਤਾਂ ਹੁਣ ਮੇਰੇ ਖਿਲਾਫ਼ ਇਕ ਨਵਾਂ ਝੂਠਾ ਕੇਸ ਦਰਜ ਕਰਨ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਹੈ।
— Bikram Singh Majithia (@bsmajithia) June 25, 2025
👉ਅੱਜ ਵਿਜੀਲੈਂਸ ਦੇ SSP ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਟੀਮ ਨੇ ਮੇਰੇ ਛਾਪੇਮਾਰੀ ਕੀਤੀ ਹੈ।
👉ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਜੀ ਇਹ ਗੱਲ ਸਮਝ ਲਓ, ਜਿੰਨੇ ਮਰਜ਼ੀ ਪਰਚੇ… pic.twitter.com/D0iDbb3BO4
नशा तस्करी से जुड़ा है केस
बता दें, मजीठिया पहले से ही नशा तस्करी से जुड़े एक केस का सामना कर रहे हैं। वीडियो में मजीठिया अधिकारियों से कहते दिख रहे हैं कि यदि आपको कोई जानकारी चाहिए तो बैठिए और मुझसे पूछिए। उन्होंने कहा कि सरकार यदि जबरदस्ती कुछ करना चाहती है तो वह ठीक नहीं है। इसके अलावा अधिकारी से वह यह भी कहते हैं कि आपको ऐसे सादी वर्दी में नहीं आना चाहिए। आपको अपनी वर्दी में रहना चाहिए। ऐसे तो कोई भी आकर कह देगा कि मैं एसपी हूं। मजीठिया ने कहा कि मैं यहां घर पर आराम से बैठा हूं, लेकिन आप लोग धक्कामुक्की करते हुए घर में घुस आए हैं। उन्होंने कहा कि हम पूरी घटना को रिकॉर्ड कर रहे हैं। इस दौरान वह अपने लोगों से कहते हैं कि इन सभी लोगों की वीडियो बनाएं कि कैसे ये लोग आए हैं। बिना वर्दी के ही ये लोग आए हैं। इस पर टीम में मौजूद लोग कहते हैं कि विजिलेंस टीम वर्दी में नहीं जाती।