बंगाल में सरेआम पिटाई का एक और वीडियो...टीएमसी नेता पर आरोप, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने साझा किया ताजा क्लिप

इस वीडियो के सामने आने और वायरल होने से पहले उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें टीएमसी के मजबूत नेता तजेमुल इस्लाम एक दंपत्ति की पिटाई कर रहे थे।

एडिट
Video of TMC leader and his associates beating person surfaced BJP state president shared latest clip

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (फोटो- IANS)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। मजूमदार का दावा है कि वीडियो में दिखने वाला और अन्य लोगों को निर्देश देने वाला शख्स टीएमसी विधायक मदन मित्रा के करीबी सहयोगी और पार्टी का कद्दावर नेता जयंत सिंह है।

भाजपा अध्यक्ष ने यह भी दावा किया है कि वीडियो में पिटाई खाने वाला कोई पुरुष नहीं है बल्कि एक महिला है।

दावा है कि वीडियो में जिस शख्स ने सफेद स्कार्फ पहन रखा है वह जयंत सिंह है जो अरियादाहा भीड़ हमले का मुख्य आरोपी है। मजूमदार ने यह भी दावा किया है कि जयंत सिंह और उनके सहयोगियों ने उत्तर 24 परगना के कमरहाटी के एक स्थानीय क्लब में शख्स की पिटाई की है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि बोले भारत नहीं करता है।

अरियादाहा भीड़ हमले से जुड़ा है मामला

घटना को लेकर यह दावा है कि यह मामला जुलाई के अरियादाहा भीड़ हमले से संबंधित है। वीडियो में दिखने वाला जयंत सिंह इस मामले का मुख्य आरोपी है जिसके चार जुलाई के आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।

सिंह और उसके सहयोगियों पर कथित तौर पर कमरहाटी के अरियादाहा में कॉलेज छात्र सयानदीप पांजा और उसकी मां पर हमले का आरोप था। मामले में अभी तक नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पुलिस ने क्या कहा है

मामले में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के एक वरिष्ठ अधिकारी का एक बयान भी सामने आया है जिसमें पीड़ित और अपराधियों की पहचान करने के लिए वीडियो की जांच करने की बात कही गई है। पुलिस ने कहा है कि यह वीडियो मार्च 2021 का हो सकता है जिसमें कथित चोरी के आरोप में पुरुष या फिर महिला की पिटाई की जा रही है।

भाजपा ने टीएमसी पर लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष द्वारा वीडियो के शेयर किए जाने के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी पर सवाल खड़ा करते हुए आलोचना की है और टीएमसी सदस्यों पर सार्वजनिक पिटाई का आरोप भी लगाया है।

टीएमसी ने क्या कहा है

टीएमसी नेताओं ने घटना की निंदा की है और बीजेपी पर पुराने वीडियो के जरिए उनकी पार्टी को निशाना बनाने का आरोप भी लगाया है। टीएमसी प्रवक्ता रिजु दत्ता ने कहा है कि यह घटना मार्च 2021 का है और वीडियो में दिख रहे कुछ लोग पहले से ही जेल में हैं।

यही नहीं टीएमसी सांसद सागरिका घोष ने अपराध के प्रति सरकार की शून्य सहिष्णुता को दोहराया है और आश्वासन दिया है कि घटना में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा।

चोपड़ा घटना का आरोपी इस्लाम गिरफ्तार

इस वीडियो के सामने आने और वायरल होने से पहले उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें टीएमसी के मजबूत नेता तजेमुल इस्लाम एक दंपत्ति की पिटाई कर रहे थे।

मामले में इस्लाम के खिलाफ गंभीर आरोप लगे थे जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इस्लाम पर हत्या के प्रयास, महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला करने और गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप है।

उत्तर दिनाजपुर की एक स्थानीय अदालत ने इस्लाम को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। रविवार को गिरफ्तार हुए इस्लाम पर हत्या के एक मामले सहित 12 पुराने आपराधिक मामले भी लंबित हैं।

बंगाल में मॉब लिंचिंग में आई है तेजी

बता दें कि हाल के कुछ महीनों में पश्चिम बंगाल में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है। राज्य में जून के बाद से एक दर्जन से भी अधिक घटनाएं सामने आई है। इस तरीके से राज्य में बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए भाजपा ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार की आलोचना भी की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article