जम्मू: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। इसको लेकर लगातार अपडेट आ रहे हैं। पहले सेना ने वीडियो और फोटो जारी करके इस ऑपरेशन की जानकारी दी। अब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो जारी किया है और कहा कि बीएसएफ ने पाकिस्तान की 72 चौकियां तबाह कीं।
दरअसल, बीएसएफ की तरफ से जारी 5 मिनट 21 सेकंड के इस वीडियो में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित अलग-अलग जगहों पर की गई कार्रवाई के बारे में बताया गया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के लूनी में स्थित लॉन्च पैड को तबाह किया। इसके अलावा, पुटवाल स्थित लॉन्च पैड, पाकिस्तानी पोस्ट पुटवाल, भैरोनाथ और पीपी धन्दार स्थित लॉन्च पैड, पाकिस्तानी पोस्ट टीपू, पोस्ट मुमताज कॉम्प्लेक्स, पाकिस्तानी पोस्ट जमील, पोस्ट सैधवाली को तबाह किया गया। साथ ही पाकिस्तान स्थित उमरांवली बंकर, चपरार फॉरवर्ड, छोटा चक पोस्ट, अफजल शहीद पोस्ट, जंगलोरा पोस्ट पर कार्रवाई की गई।
लॉन्चिंग पैड पर कहर बनकर टूटी भारतीय सेना
इसके अलावा, वीडियो में यह भी दिखाई देता है कि जब बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की तो पाकिस्तान रेंजर्स मौके से भाग गए। साथ ही इस वीडियो में अलग-अलग पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवान पाकिस्तान स्थित ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
BSF has released a full video of operation Sindoor.
— War & Gore (@Goreunit) May 27, 2025
Enjoy 😁 pic.twitter.com/8bwC01xV3N
इससे पहले, बीएसएफ के आईजी शशांक आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, "बीएसएफ के पास अपना खुफिया तंत्र है और इसके साथ ही हम देश की प्रतिष्ठित खुफिया एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाए रखते हैं। यह बात सामने आई है कि जब बीएसएफ पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन कर रही थी, तो पाकिस्तान ने कई गांवों को खाली करा दिया और वहां कर्फ्यू जैसे हालात बना दिए। पाकिस्तानी सेना ने उन इलाकों में सख्त पाबंदियां लागू कर दी थी।"
बीएसएफ ने जारी किया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नया वीडियो
भारतीय सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग की थी, जिसमें बताया गया था कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित किन-किन ठिकानों पर कार्रवाई की थी। प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया था कि पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था। नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर नष्ट किया गया। इन सभी आतंकी अड्डों के तार भारत में हुए आतंकी हमलों से जुड़े थे।