दिल्ली के वसंत विहार में दर्दनाक हादसा: नशे में धुत कारोबारी ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचला

जानकारी के अनुसार, शेखर नोएडा से द्वारका स्थित अपने घर लौट रहे थे। टक्कर के बाद भी वह कार रोकने की बजाय करीब 200 मीटर आगे तक चलाते रहे, जब तक कि एक खड़ी ट्रक से उनकी कार नहीं टकरा गई।

Drunk Audi driver mows down five, delhi news, drunk drive,

Photograph: (ANI)

नई दिल्लीः 9 जुलाई की तड़के दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक सफेद ऑडी कार ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कार 40 वर्षीय रियल एस्टेट कारोबारी उत्सव शेखर चला रहे थे।

घटना रात लगभग 1:45 बजे शिवा कैंप के सामने स्थित एक पेट्रोल पंप के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार तेज रफ्तार में अचानक फुटपाथ पर चढ़ गई और सो रहे लोगों को रौंदती चली गई।

जानकारी के अनुसार, शेखर नोएडा से द्वारका स्थित अपने घर लौट रहे थे। टक्कर के बाद भी वह कार रोकने की बजाय करीब 200 मीटर आगे तक चलाते रहे, जब तक कि एक खड़ी ट्रक से उनकी कार नहीं टकरा गई। इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद की गई ब्रिथ एनालाइजर जांच और मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि हादसे के वक्त उत्सव शेखर नशे की हालत में थे। 

घायलों की पहचान लधी (40), उनकी आठ वर्षीय बेटी बिमला, पति सबामी उर्फ चिरमा (45), और एक अन्य दंपति राम चंदर (45) व नारायणी (35) के रूप में हुई है। ये सभी राजस्थान के रहने वाले हैं और वसंत विहार इलाके में फुटपाथ पर ही सोते थे।

पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में औपचारिक रूप से मामला दर्ज कर लिया है और पूरी घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article