देहरादूनः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से एक निर्माणाधीन होटल साइट में काम कर रहे करीब 9 मजदूर लापता हो गए। यह घटना रात करीब 2 बजे घटी। लापता हुए मजदूरों की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है। 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह घटना बरकोट तहसली के पालीगढ़-सिलाई के पास हुई। वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई ने उत्तरकाशी जिले के जिलाधिकारी प्रशांत आर्या के हवाले से लिखा कि बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं।

उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश

उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते जलभराव की समस्या देखी जा रही है। इसके साथ ही पहाड़ियों से मलबा भी नीचे की ओर आ रहा है जिससे सड़कें बंद हो गई हैं। 

शनिवार को भारी बारिश के चलते सोनप्रयाग-मुंकटिया मार्ग पर आवाजाही को प्रतिबंधित करना पड़ा। रुद्रप्रयाग जिले में शनिवार को भारी बारिश हुई। केदारनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए यह मुख्य मार्ग है। 

बीते दो दिनों से यहां पर भारी बारिश हो रही है। इसके चलते अगले 24 घंटे के लिए चारधाम यात्रा पर रोक लगाई गई है। ऐसे में जो तीर्थयात्री यात्रा के लिए ऋषिकेश पहुंचे हैं, उन्हें वहीं पर रोका गया है। 

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने को कहा है।

राज्य में भारी बारिश के चलते अलग-अलग जिलों में जनजीवन प्रभावित है। बीते दिनों रुद्रप्रयाग जिले में ही एक ट्रैवलर बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा में गिर गई थी। इस ट्रैवलर बस में 18 लोग सवार थे।