उत्तराखंड में अलकनंदा नदी में गिरी बस Photograph: (आईएएनएस)
देहरादूनः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक ट्रैवलर बस अकनंदा नदी में गिर गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई लापता बताए जा रहे हैं। बस नदी में गिरने से सात लोग घायल हैं।
इस घटना के संबंध में समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गढ़वाल के संभागीय कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने कहा "रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर में अलकनंदा नदी में 18 सीटर बस गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात लोग घायल हैं। एसडीआरएफ की टीमें, पुलिस और प्रशासन बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं।"
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और अन्य एजेंसियों द्वारा युद्ध स्तर पर बचाव कार्य जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह लगातार स्थानीय प्रशासन के साथ संपर्क में हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
धामी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा "जिला रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने का समाचार अत्यंत दुखद है। एसडीआरएफ समेत अन्य बचाव दलों की ओर से युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।"
कैसे हुई यह घटना?
उत्तराखंड पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ने कहा बस नियंत्रण से बाहर हो गई और नदी में गिर गई। बचाव कार्य के लिए मौके पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें पहुंची हैं।
ट्रैवलर बस ऋषिकेश से बद्रीनाथ धाम की ओर जा रही थी, तभी यह घटना हुई। बस में 18 लोग सवार थे। बीते कई दिनों से उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में अलकनंदा नदी में पानी का बहाव तेज है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, अब तक सात लोगों को बचाया गया है जिसमें से छह को पास के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।