UPMSP UP Board Result Out 2025, Check Online Result, Topper List: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष हाईस्कूल (कक्षा 10) में 90.11% और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) में 81.15% छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।

इस साल कुल 54,37,233 छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत थे, जिनमें हाईस्कूल के 27,32,216 और इंटरमीडिएट के 27,05,017 परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक प्रदेशभर के 8,140 परीक्षा केंद्रों पर 13 कार्य दिवसों में संपन्न कराई गईं। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से 2 अप्रैल तक 261 मूल्यांकन केंद्रों पर किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिणाम के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, “10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई। यह सफलता आपके परिश्रम, अनुशासन और संकल्प की प्रतीक है।”

उन्होंने एक अन्य संदेश में असफल छात्रों को भी निराश न होने की सलाह देते हुए लिखा, “विफलता आत्म-मूल्यांकन का अवसर है, सफलता आपकी राह देख रही है।”

इंटरमीडिएट टॉपर्स टॉप-10 की सूची में कुल 30 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है। UP Board 12th Topper List:

रैंकनामजिलाअंक (%)
1महक जायसवालप्रयागराज97.20
2साक्षीअमरोहा96.80
2आदर्श यादवसुल्तानपुर96.80
2शिवानी सिंहप्रयागराज96.80
2अनुष्का सिंहकौशाम्बी96.80
3मोहिनीइटावा96.40

हाईस्कूल टॉपर्स टॉप-10 की सूची में 55 नाम शामिल हैं। UP Board 10th Topper List

रैंकनामजिलाअंक (%)
1यश प्रताप सिंहजालौन97.83
2अंशीइटावा97.67
2अभिषेक कुमार यादवबाराबंकी97.67
3ऋतु गर्गमुजफ्फरनगर97.50
3अर्पित वर्माहरदोई97.50
3सिमरन गुप्ताकानपुर97.50

Up result

/

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट ऐसे चेक करें

  1. आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ResultHighschool.aspx पर जाएं।

  2. “UP Board” का चयन करें।

  3. 10वीं के छात्र “Class 10th Result” और 12वीं के छात्र “Class 12th Result” लिंक पर क्लिक करें।

  4. रोल नंबर दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक करें।

  5. आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। आप चाहें तो “Download” करके सेव कर सकते हैं।