लखनऊः उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। लखनऊ समेत अन्य जिलों में लोग तेज गर्मी से परेशान हैं। वहीं, 26 मई से कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है। इससे गर्मी से राहत मिलेगी।
उत्तर प्रदेश में 31 मई तक हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। 25 मई को दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश और हवाएं चलीं। इस कारण से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल पर क्षति देखी गई। तेज हवाओं और खराब मौसम के चलते दर्जनों फ्लाइट्स प्रभावित रहीं।
पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना
26 मई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। इनमें गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ जैसे जिले शामिल हैं। इस दौरान कहीं-कहीं तेज बारिश और बिजली की गरज देखी जा सकती है।
इसके अलावा पूर्वी जिलों में बिजली की गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है। हालांकि, आईएमडी की तरफ से राजधानी लखनऊ के लिए कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है।
हालांकि, अन्य जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है। कुछ जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है और लोगों से सचेत रहने को कहा गया है।
27 मई को कई जिलों में बारिश की संभावना
वहीं, 27 मई को कई जिलों में बारिश की संभावना बताई जा रही है। इसी तरह का मौसम 28 मई को भी रहने की संभावना है। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में मौसम का अधिकतम और न्यूनतम तापमान में काफी अंतर देखा जा सकेगा।
इसके साथ ही कुछ जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। रविवार से शुरू हुआ तेज बारिश और गरज-चमक वाला मौसम अब भी जारी है और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 26 और 27 मई के लिए भी चेतावनी जारी कर दी है।
मौसम विभाग के अनुसार, इन दो दिनों में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं का सामना एनसीआर के लोगों को करना पड़ सकता है। मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 26 मई को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा। इस दिन बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवाओं का प्रकोप देखने को मिल सकता है।
गौरतलब है कि इस बार केरल के तट पर मानसून करीब एक हफ्ते पहले दस्तक दे चुका है। मानसून ने पिछले 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऐसे में दक्षिणी राज्यों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 27 मई तक मछुआरों को समुद्र में जाने से रोक गया है।