UP में भीषण गर्मी का कहर जारी, लखनऊ, बांदा समेत कई जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। बांदा का तापमान 42 डिग्री के पार चला गया जो इस साल का सर्वाधिक है। वहीं बिहार के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है।

up weather today heatwave in up cities lucknow banda temperature cross 40 degree celcius

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी

लखनऊः उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर देखा जा रहा है। इससे लोग बेहाल हैं। सूबे में पड़ रही भयंकर गर्मी के कारण भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने येलो अलर्ट जारी किया है। 

बांदा में सर्वाधिक तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया। इस साल गर्मी का यह सबसे ज्यादा तापमान रहा। वहीं, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, झांसी में भी भारी गर्मी पड़ रही है। 

प्रदेश के पूर्वी जिलों में लू की संभावना भी बन रही है। वहीं, पश्चिमी जिलों में लू 15 मई तक फैल सकती है जो कि आने वाले 4-5 दिनों तक रहेगी। हालांकि, 13 मई की शाम को पश्चिमी क्षेत्र के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबादी देखी गई जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली। 

14 मई यानी बुधवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है। इस वजह से तेज गर्मी पड़ेगी। 

IMD के अनुसार, प्रदेश के पूर्वी इलाकों जैसे सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया में लू की संभावना जताई है। इसके अलावा गोंडा,श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में भी तेज गर्मी और लू की संभावना है। 

हालांकि, 16 मई को कुछ जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना दिखाई दे रही है। इससे गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। हालांकि, कुछ जिलों में 16 और 17 मई को भी लू की संभावना जताई जा रही है। 

भीषण गर्मी से कैसे बचें? 

गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें। इससे ऊर्जा बनी रहेगी और पानी की कमी होगी। 

मौसमी फल खाएं। इसके साथ ही डाइट में तरबूज, खीरा, खरबूजा आदि शामिल करें। 

तेज धूप में बाहर निकलें तो एहतियात के तौर पर चश्मा और गमछा साथ रखें। गमछे से सिर को ढकें। 

वहीं, बिना काम के बाहर जाने से परहेज करें खासकर 12 से चार बजे के बीच में। 

Delhi और Bihar में कैसा रहेगा मौसम? 

बिहार के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबादी के आसार हैं जिससे वहां गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं, कुछ इलाकों में बारिश के चलते तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी पटना के तापमान में 1.3 डिग्री सेल्सियस तापमान गिरने से 37.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। हालांकि कुछ जिलों में तापमान में वृद्धि भी दर्ज की गई। 

वहीं, दिल्ली-एनसीआर में बीती शाम को हल्की बारिश की वजह से मौसम ने करवट ली जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि बुधवार को मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है जिससे तापमान बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article