बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक शिक्षक को कविता सुनाना भारी पड़ गया। कविता सुनाने के चलते शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिक्षक की कविता पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। हिंदू संगठनों ने कहा कि इससे धार्मिक भावनाएं भड़की हैं।
दरअसल, प्रार्थना के दौरान शिक्षक रमेश गंगवार ने एक कविता सुनाई जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। रमेश गंगवार बरेली के महात्मा गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं। शिक्षक की कविता है "तुम कांवड़ लेने मत जाना, ज्ञान का दीपक जलाना। मानवता की सेवा कर तुम सच्चे मानव बन जाना।"
कविता में आगे कहा गया है "कांवड़ लेकर कोई वकील, डीएम, एसपी नहीं बना है।"
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
शिक्षक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे कांवड़ यात्रियों या कांवड़ियों के प्रति भड़काऊ और अपमानजनक कहा है।
कांवड़ यात्रा सावन महीने में की जाती है और इस साल यह 11 जुलाई से शुरू हुई है। सावन महीने में बड़ी संख्या में भक्त गंगा नदी से पवित्र जल लेकर जाते हैं और भगवान शिव के मंदिरों में अर्पित करते हैं। इस यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी जाती है और कांवड़ियों की राह में बाधा न आए, इसकी व्यवस्था की जाती है।
इस बीच हिंदू संगठनों ने कहा है कि उस समय जब कांवड़ यात्रा जारी है और इसे सीएम योगी आदित्यनाथ भी समर्थन करते है। ऐसे में एक शिक्षक द्वारा स्कूल परिसर में ऐसी कविता उत्तेजक और अस्वीकार्य है।
हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन
हिंदू संगठनों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किए और शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद बरेली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। शिक्षक के ऊपर शत्रुता को बढ़ावा देने और सांप्रदायिक शांति को क्षति पहुंचाने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है।
इंडिया टुडे ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि वीडियो महात्मा गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज में सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान बनाया गया था।