'मम्मी, पापा मुझे माफ कर देना...', उत्तर प्रदेश से आया अतुल सुभाष जैसा मामला

उत्तर प्रदेश के टेक इंजीनियर मोहित यादव ने आत्महत्या कर ली। इस संबंध में पत्नी और उसके परिवार पर दहेज को लेकर झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है।

up man mohit yadav suicide alleged wife and her family for mental harrasment in video

मोहित यादव ने की आत्महत्या Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊः उत्तर प्रदेश से अतुल सुभाष जैसा एक मामला सामने आया है। 33 वर्षीय टेक इंजीनियर मोहित यादव ने पत्नी की कथित मानसिक प्रताड़ना के चलते आत्महत्या कर ली। युवक मोहित यादव ने पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया और एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में उसने बताया कि कानून में पुरुषों के लिए सुरक्षा की कमी है। इस वजह से उसे ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है। 

वीडियो में युवक ने कहा "जब तक आपको यह वीडियो मिलेगा, मैं इस दुनिया से जा चुका होऊंगा। यदि पुरुषों के लिए कोई कानून होता तो शायद मुझे यह कदम न उठाना पड़ता। मैं अपनी पत्नी और उसके परिवार की मानसिक प्रताड़ना नहीं सहन कर सका। मम्मी, पापा, कृपया मुझे क्षमा कर दें।"

अगर न्याय न मिले तो...

युवक ने आगे कहा "यदि मेरी मौत के बाद भी मुझे न्याय नहीं मिले तो मेरी राख को नाले में बहा देना।"

इसके साथ ही युवक ने आगे वीडियो में बताया कि "मेरी पत्नी ने मुझे धमकाया कि मैं अपनी जायदाद उसके नाम कर दूं नहीं तो वह मेरे परिवार को दहेज के मामले में फंसा देगी। उसके पिता मनोज यादव ने झूठी शिकायत दर्ज कराई और उसके भाई ने मुझे जान से मारने की धमकी दी।"

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, युवक उत्तर प्रदेश के औरैया जिले का रहने वाला था और एक सीमेंट कंपनी में इंजीनियर था। युवक ने सात साल के रिलेशन के बाद प्रिया से 2023 में शादी की थी। 

जॉली अस्पताल में किया था चेक-इन

युवक ने इटावा रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित जॉली अस्पताल में गुरुवार को चेक इन किया था। जब उसने अगली सुबह तक कमरा नहीं खाली किया तो होटल स्टाफ देखने गया। जहां युवक को कमरे में लटका पाया गया। जिले के पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी ने इसकी पुष्टि की।  

एनडीटीवी ने युवक के भाई तरीन प्रताप के हवाले से लिखा है कि मोहित कोटा से निकला था लेकिन उसने इटावा में ही रुक गए। शुक्रवार को जब उनके फोन पर युवक का वीडियो आया तो सभी हैरान रह गए। 

युवक ने वीडियो में बताया कि उसकी पत्नी प्रिया को दो महीने पहले बिहार में एक निजी स्कूल में शिक्षिका की नौकरी मिली थी। उस दौरान वह गर्भवती थी लेकिन उसकी मां ने उसका गर्भपात करा दिया। वीडियो में युवक ने दावा किया कि प्रिया की मां ने उसकी ज्वैलरी भी अपने पास रख ली थी। युवक ने बताया कि जब उसकी शादी हुई थी तो उन्होंने दहेज की कोई मांग नहीं रखी थी लेकिन उसके बाद भी उसकी पत्नी दहेज के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देती थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article