UP Board 10th Topper List: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे हाईस्कूल के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। रिजल्ट्स जारी होने के साथ ही टॉपर्स के नामों की घोषणा भी हो चुकी है। जो भी स्टूडेंट्स राज्य में टॉप करेंगे उनको राज्य सरकार की ओर से नकद प्रोत्साहन राशि के साथ ही लैपटॉप/ टैबलेट देकर सम्मानित किया जायेगा। रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी की जाएगी। रिजल्ट के साथ-साथ टॉपरों की लिस्ट भी आ चुकी है। 10वीं की परीक्षा में यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है।

छात्र-छात्रा, जगह का नाम 
1यश प्रताप सिंह, जालौन587/600 (97.83%)
2अंशी, इटावा586/600 (97.67%)
3अभिषेक कुमार यादव, बाराबंकी586/600 (97.57%)
4रितु गर्ग, मुरादाबाद585/600 (97.50%)
4अर्पित वर्मा, सीतापुर585/600 (97.50%)
4सिमरन गुप्ता, जालौन585/600 (97.50%)

कौन है यश?

हाईस्कूल में 97.83 अंक लाकर यूपी टॉप करने वाले जालौन जनपद के उमरी गांव निवासी यश कहते हैं कि उन्होंने बिना कोचिंग के यह मुकाम हासिल किया है। वह उमरी के श्रीमती रसकेंद्रीय इंटर कालेज में शिक्षारत हैं। उनके पिता विनय प्रताप सिंह इसी स्कूल में प्रिंसिपल हैं। यश कहते हैं कि स्कूल में पढ़ाई के साथ घर में प्रतिदिन सात घंटे पढ़ाई करते हैं। टीवी में कार्टून देखना पसंद है। खाली समय में क्रिकेट खेलते हैं। वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करके देश सेवा करने की इच्छा रखते हैं। उनके बड़े भाई अनुज प्रताप बीएलएड कर रहे हैं। उन्हें तैयारी करने में पिता और बड़े भाई का भरपूर सहयोग मिलता रहा है।

25,45,815 स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा

बता दें कि यूपी बोर्ड हाई स्कूल में कुल 25,45,815 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी जिसमें से 22,94,122 छात्रों से सफलता प्राप्त की है। ओवरऑल पास प्रतिशत 90.11% दर्ज किया गया है। इसमें से लड़कों की संख्या 13,27,024 थी जिसमें 11,49,884 स्टूडेंट्स पास हुआ। पास पर्सेंटेज 88.66% रहा। इसके अलसा लड़कियों की संख्या 12,18,791 थी जिसमें से 11,44,138 पास हुईं। पास पर्सेंटेज पास 93.87% रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 7.21% अधिक रहा है।

आपको बता दें कि दोनों ही कक्षाओं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को 1 लाख रुपये नकद, लैपटॉप या टैबलेट एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा जिला स्तर पर टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को 21 हजार रुपये नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा।