उदयपुरः राजस्थान के उदयपुर के पैसिफिक डेंटल कॉलेज की एक एमबीबीएस छात्रा ने गुरुवार रात को अपने हॉस्टल कमरे में आत्महत्या कर ली। छात्रा के कमरे से एक नोट भी बरामद हुआ जिसमें कॉलेज स्टाफ पर कथित तौर पर मानसिक प्रताड़ना की बात की गई है।
छात्रा की आत्महत्या के बाद कैंपस में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने प्रशासन पर अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए और कार्रवाई की मांग की। छात्रा का नाम श्वेता है।
पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्रा की रूममेट को रात 11 बजे वह अपने कमरे में लटकी मिली जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।
छात्रा के कमरे से बरामद हुआ सुसाइड नोट
छात्रा के कमरे से बरामद हुए लिखित नोट में कॉलेज के स्टाफ सदस्यों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए। इन आरोपों में परीक्षा शेड्यूल में अनियमितता, छात्रों को मनमाने ढंग से फेल करने और बार-बार पैसे मांगने का आरोप लगाया गया। नोट में यह भी दावा किया गया है कि जो छात्र फीस नहीं दे पाते, उन्हें प्रशासन द्वारा दबाव का सामना करना पड़ता है।
घटना के बाद कॉलेज गेट पर छात्रों के प्रदर्शन का एक वीडियो आया है जिसमें छात्र नारे लगा रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने मुख्य द्वार बंद कर दिया है और धरने पर बैठे हैं। छात्र जस्टिस फॉर श्वेता के नारे लगा रहे हैं।
स्टाफ सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
छात्र सुसाइड नोट में जिन स्टाफ सदस्यों का नाम दिया गया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन उपस्थिति और परीक्षा को लेकर दबाव बनाते हैं जिससे छात्रों में तनाव होता है।
सुखेर स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची और विरोध कर रहे छात्रों को हटाने की कोशिश की लेकिन छात्रों ने पीड़िता के न्याय की मांग जारी रखी। यह मामला अभी जांच के दायरे में है।