हैदराबादः हैदराबाद पुलिस ने बेगमपेट इलाके में चिकन की दो दुकानों पर रेड मारी और 600 किलो बासी और सड़ा हुआ चिकन जब्त किया है। इस चिकन की आपूर्ति शहर के फास्ट फूड कॉर्नर्स पर की जानी थी।
इस रेड में सिंकदराबाद कैंटोनमेंट बोर्ड (एससीएस) के अधिकारी और टास्क फोर्स (उत्तरी) के अधिकारी शामिल थे। रेड के दौरान चिकन शॉप के दो मालिकों को पकड़ा गया है। अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए 600 किलो चिकन में संग्रहित हानिकारक चिकन अपशिष्ट और हड्डियां शामिल हैं। पकड़े गए लोगों की पहचान एम. भास्कर और बिट्टा रविंदर नाम से हुई है।
यह रेड एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी जिसमें बासी चिकन बेचने को लेकर शिकायत की गई थी। सूचना मिलने के बाद एससीएस के अधिकारियों ने रेड को अंजाम दिया।
महीनों तक करते थे स्टोर
टास्क फोर्स अधिकारियों के मुताबिक, ये दोनों ही अधिकारी चिकन अपशिष्ट और हड्डियों को कई महीनों तक स्टोर करते थे। इसके बाद ये शराब की दुकानों के पास स्थित फास्ट फूड सेंटर्स को बाजार मूल्य से कम दामों में चिकन उपलब्ध कराते थे।
अधिकारियों ने कहा कि लोग बिजनेस की जगहों पर बिना संदेह के ये चिकन खाते हैं। फास्ट फूड सेंटर पर ये लोग चिकन में कृत्रिम रंग और सामग्रियों को मिलाते हैं। इससे चिकन का रंग बदलता है और स्वाद भी बढ़ता है।
चूंकि यह चिकन कई महीनों तक स्टोर किया जाता है। ऐसे में इसका मांस सड़ जाता है और इसका सेवन करने वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होती हैं। रेड के दौरान पकड़े गए दोनों चिकन के व्यापारियों को बेगमपेट पुलिस को आगे की कार्यवाई के लिए सौंप दिया गया है।
पुलिस ने किया आगाह
पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि ऐसे स्थानों से चिकन खरीदने से बचें जहां पर स्वच्छता न हो। इसके अलावा पुलिस ने फास्ट फूड सेंटर्स और शराब की दुकानों के पास वाले छोटे ठेलों से भी खाने को लेकर आगाह किया है।