नई दिल्ली: दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट की को भीषण टर्बुलेंस के कारण 21 मई को श्रीनगर में इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी थी। यह फ्लाइट जब अमृतसर के ऊपर से गुजर रही थी, तब पायलट ने हल्का टर्बुलेंस महसूस किया। पायलट ने टर्बुलेंस से बचने के लिए लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से कुछ समय के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के उपयोग की इजाजत मांगी, लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया। अब नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा कि जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं होती तब तक दोनों पायलट प्लेन नहीं उड़ा पाएंगे।
पाकिस्तान एयर स्पेस बंद
डीजीसीएक के अधिकारी के मुताबिक जांच पूरी होने तक पायलटों को प्लेन नहीं उड़ाने दिया जाएगा। इस बीच नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने दोनों पायलटों की जमकर तारीफ की है। विमानन मंत्री ने कहा कि इस समय घटना की जांच की जा रही है। वर्तमान में मौजूद जानकारी के मुताबिक दोनों पायलटों की सराहना की जानी चाहिए। संकट की घड़ी में दोनों पायलटों ने धैर्य के साथ काम किया। हम दोनों पायलटों का आभार व्यक्त करते है कि उन्होंने कोई बड़ी घटना होने से रोकी और सभी यात्री सुरक्षित है। फिलहाल ये जांच की जा रही है कि असल में क्या हुआ था।
आंधी में फंस गया था प्लेन
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मामले को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि एयरबस A321 नियो एक समय पर 8,500 फीट प्रति मिनट की स्पीड से नीचे गिरा। यह सामान्य उतरने की दर से 4 गुना ज्यादा है, क्योंकि आंधी के अंदर फंसने के कारण कई फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम फेल हो गए थे। ऐसे में पायलटों को स्टॉल और ओवरस्पीड की स्थिति की एक साथ चेतावनी मिल रही थी क्योंकि कंट्रोल हासिल करने के लिए मुसीबत खड़ी हो रही थी।
पठानकोट के पास ओलावृष्टि
दिल्ली-श्रीनगर उड़ान के दौरान इंडिगो की यह फ्लाइट पठानकोट के पास ओलावृष्टि और बेहद तेज हवाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि विमान को सभी यात्रियों के साथ सुरक्षित लैंडिंग करा लिया गया था। डीजीसीए ने कहा कि पायलट ने उड़ान मार्ग पर खराब मौसम के कारण मार्ग बदलने की मंजूरी मांगी थी, लेकिन लाहौर के हवाई क्षेत्र में जाने की इजाजत नहीं दी गई।
नियामक के अनुसार, चालक दल ने शुरू में वापस लौटने का प्रयास किया, लेकिन जब वे तूफानी बादलों के करीब थे तो उन्होंने खराब मौसम में ही आगे बढ़ने का फैसला किया। तृणमूल कांग्रेस का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल विमान में सवार थे, जिनमें डेरेक ओ ब्रायन, नदीमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुनिया और ममता ठाकुर शामिल थे।