गोंडाः उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। इटिया थोक थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मुआवजे की घोषणा की है।

यह हादसा रविवार सुबह गोंडा के बेलवा रेहरा मोड़ के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, बोलेरो गाड़ी में कुल 15 लोग सवार थे, जो मोतीगंज थाना क्षेत्र के सिहागांव के रहने वाले थे और पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने बचाव और राहत कार्यों पर एएनआई को बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर बचाव अभियान शुरू किया। एसपी जायसवाल के अनुसार, "चालक समेत चार लोगों को जिंदा बचाया गया है। अब तक पुलिस ने 11 शव बरामद किए हैं।" उन्होंने बताया कि जीवित बचाए गए चारों लोगों को इलाज के लिए सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) भेज दिया गया है।

मृतकों के संबंध में उन्होंने कहा कि शवों का पंचनामा और पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, जिसके लिए उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। एसपी ने आगे बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने सभी अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और बचाव व राहत कार्यों को तेजी से चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की गई है।

पीएम और सीएम ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ ही, घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे का संज्ञान लिया है और मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने और उनके समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के जरिए कहा, "जनपद गोंडा में हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।" उन्होंने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं को सद्गति और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।