बांदीपोरा में आतंकियों से मुठभेड़; मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर अल्ताफ लाली

सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के टॉप कमांडर अल्ताफ लाली को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। यह कार्रवाई उस अभियान का हिस्सा थी, जिसके तहत सुरक्षा एजेंसियां 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की तलाश कर रही हैं।

LeT commander Altaf Lalli killed in gunfight in J&K's Bandipora

LeT commander Altaf Lalli killed in gunfight in J&K;'s Bandipora Photograph: (IANS)

Top LeT commander killed: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों एक हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के टॉप कमांडर अल्ताफ लाली को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। यह कार्रवाई उस अभियान का हिस्सा थी, जिसके तहत सुरक्षा एजेंसियां 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की तलाश कर रही हैं। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी।सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की पुख्ता जानकारी मिली थी कि बांदीपोरा क्षेत्र में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं। इसके बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें अल्ताफ लाली मारा गया।

लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर था अल्ताफ लाली

दरअसल, शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक जानकारी मिली। इसके बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बांदीपोरा में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान जब आतंकियों से संपर्क हुआ, तो मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ की शुरुआत में सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी के घायल होने की सूचना मिली थी। बाद में पुष्टि हुई कि मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर अल्ताफ लाली था।

चार मददगार गिरफ्तार

बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में यह चौथी मुठभेड़ है। इससे पहले गुरुवार को उधमपुर में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया था। बांदीपोरा पुलिस ने कल लश्कर के चार मददगारों (OGW) को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि ये लोग पुलिस और बाहर से आए लोगों पर हमला करने की योजना बना रहे थे। इस जानकारी के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और इन लोगों को पकड़ा।

वहीं, पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी ने कड़े एक्शन का वादा किया था। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा अभियान छेड़ दिया है। इस दौरान त्राल में जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकी आसिफ के घर पहुंची। बताया जा रहा है कि उसके घर में विस्फोटकों का जखीरा था, जिसमें धमाका हुआ। इसके अलावा एक आतंकी आदिल के घर पर भी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुलडोजर से कार्रवाई की और उसे ध्वस्त कर दिया। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद आतंकियों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे सुरक्षा बलों को चुनौती देते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article