तिरुपति मंदिर बोर्ड ने रील बनाने वालों को लेकर जारी की चेतावनी, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

तिरुपति मंदिर बोर्ड ने भक्तों को लेकर कड़ी चेतावनी जारी की है। अब जो भी मंदिर या आसपास के इलाके में रील बाजी करेगी, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

TIRUPATI temple board warning to devotees making reels

तिरुपति मंदिर में रील बनाने वालों पर होगी कार्रवाई Photograph: (आईएएनएस)

हैदराबादः तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD)ने तिरुमाला मंदिर परिसर या आसपास के इलाकों में रील बनाने को लेकर कड़ी चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी लगातार अश्लील या शरारती सामग्री को दर्शाने वाली रीलों की बढ़ती प्रवृत्ति को लेकर जारी की गई है। 

इस संबंध में मंदिर की ओर से एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी रिलीज के मुताबिक, मंदिर प्राधिकरण ने कहा कि ऐसे वीडियो जो कि हाल ही में कई प्लेटफॉर्म पर देखे गए हैं। ये न केवल पवित्र स्थल की पवित्रता को कमजोर करते हैं बल्कि भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए पहाड़ी मंदिर में आने वाले लाखों भक्तों की भावनाओं को भी आहत पहुंचाते हैं।

टीटीडी ने आपत्तिजनक और अनुचित कहा

धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व वाली इस जगह पर ऐसी रीलें बनाने को लेकर टीटीडी ने इसे "आपत्तिजनक" और "अनुचित" बताते हुए कहा कि तिरुपति मंदिर आस्था और पूजा का क्षेत्र है। इसे श्रद्धा के साथ माना जाना चाहिए।

टीटीडी के सतर्कता और सुरक्षाकर्मियों ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो अवांछित रील बनाएंगे। ऐसा करने वालों को कानूनी परिणाम भुगतने होंगे और मंदिर की पवित्रता का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया जाएगा। 

मंदिर बोर्ड ने सभी भक्तों से मंदिर के वातावरण का अनादर करने वाली सामग्री बनाने या प्रसारित करने से परहेज करके मंदिर के वातावरण को संरक्षित करने की भी अपील की है। 

जान जोखिम में डालकर बना रहे हैं रील

आजकल हर तरफ लोग कैमरा लेकर रील बनाने लगते हैं। इससे कई बार विवाद की भी स्थिति उत्पन्न हो जाती है खासकर सार्वजनिक और धार्मिक स्थानों पर क्योंकि इन जगहों का अलग महत्व होता है। 

ऐसे में अब मंदिर प्रशासन की तरफ से कार्रवाई करने की नौबत आ गई है। कई बार लोग जान को जोखिम में डालकर वायरल होने के लालच में रील बनाते हैं। 

तिरुपति मंदिर आंध्र प्रदेश के पहाड़ी इलाके में स्थित है। हर रोज यहां हजारों की संख्या में भक्तगण दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर में भगवान विष्णु के स्वरूप में वेंकटेश्वर जी हैं। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article